विज्ञापन

पेरिस पैरालिंपिक मे अवनि लेखरा ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, भारी दर्द और सर्जरी के बाद की थी वापसी

अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालिंपिक में विमंस 10 मीटर एयर राइफल स्टेडिंद एसएच 1 में अपना खिताब बनाए रखा है. उन्होंने 249.7 के पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड अपने नाम किया. लेकिन इसे जीतने के लिए उन्हें काफी दर्द सहना पड़ा है.

पेरिस पैरालिंपिक मे अवनि लेखरा ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, भारी दर्द और सर्जरी के बाद की थी वापसी

अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालिंपिक में विमंस 10 मीटर एयर राइफल स्टेडिंद एसएच 1 में अपना खिताब बनाए रखा है. उन्होंने 249.7 के पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड अपने नाम किया. बता दें कि वो पहली वो भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो पैरालिंपिक गोल्ड अपने नाम किए हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि अवनि ने पेरिस में कमाल कर के दिखाया है. लेकिन इस जीत को पाने के लिए उन्हें काफी दर्द का सामना भी करना पड़ा. अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे तो आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही अवनी ने ऑपरेशन कराया था. 

पेरिस पैरालिंपिक शुरू होने से पांच महीने पहले ही 22 साल की निशानेबाज अवनि लेखरा ने पित्ताशय ( गॉलब्लेडर) की पथरी निकालने के लिए ऑपरेशन करवाया था. दरअसल पथरी होने की वजह से उनको काफी दर्द होता था जिसका असर उनकी ट्रेनिंग पर भी पड़ता था. दर्द की वजह से वो सही से प्रैक्टिस नहीं कर पाती थी. इसलिए उन्होंने मार्च में ऑपरेशन करवाने का फैसला किया.

पथरी में दर्द के कारण

बता दें कि पित्ताशय की पथरी होने पर दर्द के कई मुख्य कारण हो सकते हैं:

क्या आप भी खाते हैं आयरन की गोलियां? ज्यादा मात्रा में खाने से हो सकते हैं गंभीर नुकसान

1. पित्त नली का अवरुद्ध होना

पित्ताशय से पित्त को आहार के पाचन के लिए आंतों में ले जाने वाली नली, जिसे कॉमन हेजिएन नली कहा जाता है, में जाकर पथरी फंस सकती है. जब पथरी इस नली को रोक देती है, तो पित्त का जाना रुक जाता है, जिससे पित्ताशय में दबाव बढ़ जाता है और दर्द होता है.

2. पित्ताशय का संकुचन और स्पास्म

जब पथरी पित्त नली को ब्लॉक कर देती है, तो पित्ताशय को पित्त को धकेलने के लिए तेजी से संकुचित होना पड़ता है. यह तीव्र संकुचन और नली के आसपास की मांसपेशियों के स्पास्म (अचानक सिकुड़न) के कारण दर्द होता है.

3. सूजन और इन्फ्लेमेशन

पथरी के अवरुद्ध होने से पित्ताशय में पित्त का संचय होता है, जिससे उस अंग में सूजन और जलन हो सकती है. यह सूजन और इन्फ्लेमेशन (सूजन की प्रक्रिया) दर्द को बढ़ा सकती है.

4. संक्रमण का खतरा

अगर पथरी लंबे समय तक पित्त नली को अवरुद्ध रखती है, तो पित्ताशय में बैक्टीरियल संक्रमण हो सकता है, जिसे चोलेसिस्टाइटिस (पित्ताशय की सूजन) कहा जाता है. संक्रमण से दर्द और ज्यादा तेज हो सकता है, साथ ही बुखार और उल्टी जैसी दूसरी परेशानियां भी हो सकती हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com