विज्ञापन

Paralympic 2024: छोटे कद का लोगों ने उड़ाया मजाक, फिर गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, इस खिलाड़ी से एक बार फिर मेडल की उम्मीद

Krishna Nagar: कृष्णा को बचपन में उनके छोटे कद के कारण चिढ़ाया जाता था लेकिन उन्होंने अपनी उपलब्धियों से इसका जवाब दिया. कृष्णा ने अपने छोटे कद को अपनी प्रगति में बाधा नहीं बनने दिया. कृष्णा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था.

Paralympic 2024: छोटे कद का लोगों ने उड़ाया मजाक, फिर गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, इस खिलाड़ी से एक बार फिर मेडल की उम्मीद
Paralympic 2024: छोटे कद का लोगों ने उड़ाया मजाक, फिर गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

कृष्णा नागर को जिंदगी ने लगातार चुनौतियां पेश की हैं लेकिन इस भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी को अच्छे से उससे निपटना आता है जो प्रतिकूल परिस्थितियों को अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ अनुकूल कर लेते हैं. कृष्णा को बचपन में उनके छोटे कद के कारण चिढ़ाया जाता था लेकिन उन्होंने अपनी उपलब्धियों से इसका जवाब दिया. कृष्णा ने अपने छोटे कद को अपनी प्रगति में बाधा नहीं बनने दिया. उन्हें पता था कि उनके लिए द्वेष रखने वालों से निपटने के लिए यही सबसे अच्छा तरीका था.

टोक्यो में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

अपने शुरुआती सालों में वित्तीय संघर्षों के बावजूद उन्होंने क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, लंबी कूद और स्प्रिंट सहित विभिन्न खेलों में रुचि दिखाई. बैडमिंटन में उनका सफर 2017 के अंत में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम से शुरू हुआ. उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में प्रमोद भगत के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बनकर इतिहास रच दिया. इस पदक ने उनके वैश्विक खेलों की शुरुआत को यादगार बना दिया. पच्चीस साल का यह खिलाड़ी पेरिस पैरालंपिक में अपने खिताब का बचाव करने के लिए संयम बनाए रखने के साथ और ज्यादा जोखिम लिये बिना खेलने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

@Insta-krishnanagar99

@Insta-krishnanagar99

'एसएच6' वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हैं कृष्णा

'एसएच6' वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाले कृष्णा ने एक साक्षात्कार में पीटीआई को बताया,"यह मेरा दूसरा पैरालिंपिक है और कुछ घबराहट है क्योंकि यह एक बड़ा टूर्नामेंट है." 'एसएच6' श्रेणी छोटे कद के खिलाड़ियों के लिए है जो खड़े होकर प्रतिस्पर्धा करते हैं. उन्होंने कहा,"इस तरह के प्रतिष्ठित आयोजन में भाग लेना एक सपना है. मैं पैरालंपिक में एक और मौका मिलने पर शुक्रगुजार महसूस कर रहा हूं. मेरा मुख्य उद्देश्य स्वर्ण पदक जीतने के साथ उम्मीदों पर खरा उतरना है."

एक बार फिर पदक की उम्मीद

चार फिट छह इंच कद के कृष्णा पेरिस पैरालंपिक में चुनौती पेश करने वाले भारत के 13 खिलाड़ियों में शामिल है. टोक्यो में सफलता के बाद कृष्णा को हालांकि काफी चुनौतीपूर्ण समय का सामना करना पड़ा. चोट ने उनके खेल में रुकावट पैदा की और फिर मां के निधन से उन्हें गहरा आघात लगा. मानसिक तौर पर मजबूत इस खिलाड़ी ने हालांकि इन परेशानियों को पीछे छोड़ कर खेल में मजबूत वापसी की.

@Insta-krishnanagar99

@Insta-krishnanagar99

कृष्णा ने कहा,"'टोक्यो पैरालंपिक के बाद मेरा टखना मुड़ गया और कुछ अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन अब सब कुछ ठीक है. मेरे खेल में लगातार सुधार हो रहा है और मैं अपनी शैली को विभिन्न परिस्थितियों और प्रतिद्वंद्वियों के अनुरूप ढालने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. खेल की गति तेज हो या धीमी मुझे सकारात्मक हुए सुरक्षित रूप से स्मैश मारना होगा."

जयपुर में कोच यादवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेने वाले कृष्णा ने इस साल फरवरी में थाईलैंड में पैरा विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में चीन के लिन नेली को हराकर अपना पहला खिताब हासिल किया. उन्होंने कहा,"मेरे लिए सकारात्मक रहना, सुरक्षित खेलना और शांत रहना महत्वपूर्ण है. इस बार नए खिलाड़ी हैं और प्रतिस्पर्धा कठिन है. हमें अधिक चुस्त होने और सकारात्मकता रवैये के साथ खेलने की जरूरत है."

@Insta-krishnanagar99

@Insta-krishnanagar99

"मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा'

इस महीने की शुरुआत में पांच बार के विश्व चैंपियन प्रमोद भगत को ठिकाने संबंधी नियमों के उल्लंघन के कारण निलंबित किए जाने के बाद कृष्णा पेरिस में स्वर्ण पदक का बचाव करने वाले एकमात्र भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी होंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या भगत की अनुपस्थिति से उन पर दबाव बढ़ेगा, कृष्णा ने कहा,"बिल्कुल नहीं. यह लोगों, सरकार, पीसीआई (भारतीय पैरालंपिक समिति) और बीएआई (भारतीय बैडमिंटन संघ) का आशीर्वाद और समर्थन है जो हमें यहां तक लाया है. मुझे पता है कि प्रमोद भैया इस बार वहां नहीं रहेंगे, लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा."

उन्होंने कहा,"अगर मैं इस बारे में ज्यादा सोचूंगा तो इससे मेरा प्रदर्शन प्रभावित होगा. मेरे लिए इस मंच से बड़ा कुछ भी नहीं. यह मेरा लक्ष्य है." कृष्णा ने कहा कि तोक्यो में सफलता के बाद उनकी जिंदगी में कई सकारात्मक बदलाव आये हैं. भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम 25 अगस्त को पेरिस रवाना होगी.

यह भी पढ़ें: 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां होंगे मैच

यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक की स्टार ने 24 की उम्र में संन्यास लेकर चौंकाया, खेलने की जगह विदेश में पढ़ने का लिया फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पेरिस ओलंपिक की स्टार ने 24 की उम्र में संन्यास लेकर चौंकाया, खेलने की जगह विदेश में पढ़ने का लिया फैसला
Paralympic 2024: छोटे कद का लोगों ने उड़ाया मजाक, फिर गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, इस खिलाड़ी से एक बार फिर मेडल की उम्मीद
Wrestling: India got four World Champion in women under-17 categories, that's how all wins in respective categories in style
Next Article
Wrestling: भारत की चार पहलवान बनीं अंडर-17 वीमेन में विश्व चैंपियन, कुछ ऐसे स्टाइल में सभी ने जीतीं अपनी-अपनी खिताबी जंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com