विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2023

Olympic Games: अमित शाह ने ओलिंपिक 2036 खेलों को लेकर कह दी बड़ी बात

Olympic Games 2036:शाह ने कहा कि गुजरात में भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मौजूद है और इसके करीब ही एक खेल परिसर बन रहा है

Olympic Games: अमित शाह ने ओलिंपिक 2036 खेलों को लेकर कह दी बड़ी बात
अहमदाबाद:

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को उम्मीद जताई कि 2036 ओलिंपिक यहां नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक बन रहे सरदार पटेल परिसर में आयोजित किया जाएगा. अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि देश 2036 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करेगा. यह सुनिश्चित करने के लिए कि ओलिंपिक की मेजबानी की जा सके, गुजरात सरकार ने बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए कुछ बेहतरीन फर्म की सेवाएं ली हैं.

यह भी पढ़ें:

Sa vs Ind 1st Test: 'हमें भारतीय बल्लेबाजों को रोकने का भरोसा', दक्षिण अफ्रीकी कोच ने कहा

यह भी पढ़ें: WATCH: 'इस वजह से मैंने धोनी की शादी में उन्हीं के कपड़े पहने', रैना ने किया रुचिकर खुलासा

शाह ने अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित एक खेल टूर्नामेंट ‘सांसद खेल प्रतियोगिता' के उद्घाटन पर बोलते हुए कहा कि मोदी ने सभी सांसदों से अपने क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कहा था. शाह ने कहा, ‘यह प्रतियोगिता डेढ़ महीने तक चलेगी. मैं आपसे फाइनल के बाद मिलूंगा. खेल हमारे अंदर खेल भावना पैदा करते हैं. सम्मान से हारना महत्वपूर्ण है और जीतने की आदत रखना जरूरी है. जो लोग खेल या राजनीति में खराब खेलते हैं, कहा जाता है कि उनके अंदर खेल भावना की कमी है.'

शाह ने कहा कि गुजरात में भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मौजूद है और इसके करीब ही एक खेल परिसर बन रहा है. शाह ने कहा, 'अगर भारत की बोली स्वीकार ली जाती है तो यह खेल परिसर 2036 ओलिंपिक की मेजबानी करेगा. सरकार ने सरदार पटेल खेल परिसर के लिए 4600 करोड़ रुपये और अहमदाबाद शहर में नवरंगपुरा खेल परिसर के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. यह भारत का सबसे बड़ा खेल परिसर होगा.'

गृहमंत्री ने कहा कि सरकार गुजरात में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए काफी खर्च कर रही है उन्होंने कहा कि मोदी ने ‘खेल महाकुंभ' की शुरूआत तब की थी जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों से कई खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने में मदद मिली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
NDTV Yuva Conclave: बड़ा प्लेयर नहीं, हनुमान चालीसा, शाहरुख खान, नवदीप ने दिए अपने मजेदार जवाबों से जीता दिल
Olympic Games: अमित शाह ने ओलिंपिक 2036 खेलों को लेकर कह दी बड़ी बात
Watch: "I did it for Neeraj as well as..., now Gold winner Arshad Nadeem's mother makes big statement about India athlete
Next Article
"मैंने नीरज के लिए भी वहीं किया...", अब गोल्ड विनर अरशद नदीम की मां ने भारतीय एथलीट के बारे में कह दी बड़ी बात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com