निर्णायक क्षणों में दीवार की तरह अडिग गोलकीपर पी आर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शनिवार को न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर अपने ओलिंपिक अभियान का आगाज जीत के साथ किया. न्यूजीलैंड के लिये पहला गोल छठे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ केन रसेल ने दागा. रूपिंदर पाल सिंह ने दसवें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके भारत को बराबरी दिलाई । हरमनप्रीत सिंह ने 26वें और 33वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किये जबकि न्यूजीलैंड के लिये 43वें मिनट में स्टीफन जेनिस ने दूसरा गोल दागा. लगभग बराबरी के इस मुकाबले में आक्रामकता और गेंद पर नियंत्रण के मामले में बार बार पलड़ा बदलता रहा. मैच में बेशुमार रेफरल लिये गए जिससे दक्षिण अफ्रीकी वीडियो अंपायर पीटर राइट को काफी मशक्कत करनी पड़ी. भारत के अनुभवी गोलकीपर श्रीजेश ने आठ में से छह शॉट बचाये और छह पेनल्टी कॉर्नर में सिर्फ एक बार नाकाम रहे. न्यूजीलैंड को मैच खत्म होने से 24 सेकंड पहले भी एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका.
‘Brace' yourselves, Harmanpreet is here!
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 24, 2021
The vice-captain helped #IND recover with a crucial 3-2 lead against #NZL in the Pool A encounter in men's #hockey. #BestOfTokyo#Tokyo2020 | #UnitedByEmotion | #StrongerTogether | @13harmanpreet pic.twitter.com/LkS6ULAwy1
भारत को अब रविवार को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है जिसने पूल ए के एक अन्य मैच में जापान को 5-3 से हराया. भारतीय कोच ग्राहम रीड ने जीत के बाद कहा, 'ओलिंपिक में पहले ही मैच में पूरे तीन अंक लेना अहम है. हमें हालांकि प्रदर्शन में सुधार करना होगा. वीडियो देखने के बाद पता चलेगा कि कहां कमियां रह गईं.' उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिये उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है. हमने बेंगलुरु में इस पर मेहनत की है. यह कठिन मैच होगा लेकिन हम इस चुनौती का सामना करने के लिये तैयार हैं.'
कुछ ऐसे मां ने पहचानी 12 साल की चानू के भीतर प्रतिभा, जानिए मीराबाई के बारे में 5 खास बातें
“Winning three points in a competition like the Olympic Games is really important."
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 24, 2021
Chief Coach Graham Reid was all praise of the performance of #TeamIndia as we got off to a winning start in Tokyo.https://t.co/fRkp2N4Xz1#NZLvIND #HaiTayyar #Tokyo2020 #IndiaKaGame
आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन भारत ने आखिरी बार खेलों के महासमर में पदक मॉस्को में 1980 में जीता था. विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंची मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली मौजूदा टीम को तोक्यो में पदक के दावेदारों में गिना जा रहा है. पहले क्वार्टर में हालांकि 1976 मांट्रियल ओलंपिक की रजत पदक विजेता न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा, जिसने छठे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर बढत लेकर भारतीय खेमे में हलचल मचा दी. भारत को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर रूपिंदर पाल का शॉट क्रॉसबार के ऊपर से निकल गया.
Faster, Higher, Stronger - Together
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 24, 2021
This is how we played our Olympic opener against New Zealand. #NZLvIND #HaiTayyar #Tokyo2020 #IndiaKaGame #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/D1cpazsybG
जवाबी हमलों में भारत को दसवें मिनट में पहले पेनल्टी कॉर्नर और फिर पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे रूपिंदर ने गोल में बदलकर भारत को बराबरी दिलाई. दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह गोल करने से चूके जिनके शॉट को न्यूजीलैंड के गोलकीपर लियोन हैवर्ड ने बचा लिया. भारत ने 26वें मिनट में वीडियो रेफरल पर पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. भारतीय टीम ने इस पर वैरिएशन लिया और हरमनप्रीत ने ड्रैग फ्लिक पर गोल दागा जो उनका 75वां अंतरराष्ट्रीय गोल था. दूसरे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों के बीच बेहतर तालमेल देखने को मिला और उन्होंने तेज रफ्तार हॉकी भी खेली.
पीएम मोदी सहित दिग्गजों ने दी रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को बधाई
The man who brought us back in the game.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 24, 2021
If it's a GOALLL, it's @rupinderbob3 #NZLvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites pic.twitter.com/ez96FcKCk2
तीसरे क्वार्टर की शुरूआत भी रेफरल से हुई जब दिलप्रीत सिंह ने मनप्रीत को सर्कल के पास गेंद सौंपी लेकिन वह न्यूजीलैंड के डिफेंडर के पैर से टकराई. वीडियो अंपायर राइट ने भारत को पेनल्टी कॉर्नर दिया और हरमनप्रीत ने 33वें मिनट में मिले इस मौके को भुनाते हुए भारत को 3-1 से बढ़त दिला दी. न्यूजीलैंड ने इसके बाद लगातार जवाबी हमले बोले लेकिन श्रीजेश, अनुभवी डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा और अमित रोहिदास ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया. इस क्वार्टर के आखिरी मिनटों में हालांकि भारतीय रक्षा पंक्ति ने ढिलाई बरती और उसका खामियाजा भुगतना पड़ा. निक विल्सन से मिले शानदार पास पर अनुभवी स्ट्राइकर जेनिस ने खूबसूरत फील्ड गोल दागकर मैच को जीवंत कर दिया .
Bhaiya ye deewar tootti kyu nahi hai?
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 24, 2021
Tootni bhi nahi chahie #NZLvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites pic.twitter.com/w32DvxJiWV
आखिरी क्वार्टर में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन बेहतर रहा. हूटर से चार मिनट बाकी रहते ललित उपाध्याय का शॉट विरोधी गोलकीपर हैवर्ड ने बचाया. न्यूजीलैंड को 57वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनके खिलाफ भारत का रेफरल वीडियो अंपायर ने ठुकरा दिया. न्यूजीलैंड टीम हालांकि इस पर गोल करने में नाकाम रही. मैच खत्म होने में 24 सेकंड बाकी रहते न्यूजीलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला और रसेल जैसे दिग्गज के उनकी टीम में रहते भारतीय प्रशंसकों की सांसें थम गई. श्रीजेश ने हालांकि मुस्तैदी से बचाव करके संकट को टाला और भारत की जीत सुनिश्चित की.
VIDEO: भारतीय पीएम और राष्ट्रपित ने मीराबाई को रजत पदक जीतने की बधाई दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं