शुक्रवार को होने जा रहे उदघाटन समारोह के साथ ही दुनिया के सबसे बड़े खेलों का मंच ओलिंपिक 2020 अपने पैर पसारने के लिए तैयार हैं. और अगले कुछ दिन दुनिया मानो ओलिंपिक के इर्द-गिर्द सिमट जाएगी. भारत भी कोई अपवाद नहीं है. उदघाटन समारोह के बाद ही तीरंदाजी के वीमेल इंडिविजुल और मिक्स-वर्ग की स्पर्धाओं के आगाज के साथ ही भारत का अभियान भी शुरू हो जाएगा. पिछले कुछ दिनों सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन सहित अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियों ने भारतीय दल को शुभकामनाएं भेजी हैं. और अब बॉलीवुड दबंग सलमान खान ने भी अभियान के आगाज से पहले भारतीय दल को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.
I join the campaign to support our Indian Olympic team … #Tokyo2020. I accept the challenge given by @KirenRijiju #HumaraVictoryPunch pic.twitter.com/WSvD4KGy8N
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 22, 2021
सलमान खान ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर खिलाड़ियों के लिए वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए कहा, भारतीय ओलिंपिक टीम को शुभकामनाएं. तोक्यो ओलिंपिक के लिए यह मेरा विक्ट्री पंच है. चीयर्स फॉर इंडिया.' वीडियो पोस्ट करने के करीब एक घंटे के भीतर इसे करीब पचास हजार लोग देख चुके हैं और निश्चित ही यह भारतीय खिलाड़ियों को जरूरी हौसलाअफजायी देगा.
साथ ही, सलमान ने लिखा कि मैं अपनी ओलंपिक टीम के समर्थन अभियान में शामिल होता है. उन्होंने खेलमंत्री किरेज रिजिजू को टैग करते हुए लिखा कि मैं उनके दिए चैलेंज को स्वीकार करता हूं. सलमान खान से पहले और भी भारतीय दिग्गजों ने पिछले दिनों में लगातार भारतीय ओलिंपिक दल को शुभकामनाएं दी हैं. सचिन ने तो भारतीय एथलीट दल के साथ बातचीत भी की है और अब सलमान खान के साथ यह सिलसिला और आगे बढ़ा है, जो समय गुजरने के साथ और ऊपर जाएगा.
VIDEO: पिछले दिनों मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर एनडीटीवी से खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं