Olympic 2020 (July 30Th): भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शुक्रवार को करोड़ों भारतीयों की खुशियों में इजाफा करते हुए ओलिंपिक के महिला वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पीवी सिंधु ने जरुरत के समय बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए जापान की और रैंकिंग में खुद से दो पायदान ऊपर यामागुची एकाने को सीधे गेमों में हराकर अतिंम चार में प्रवेश कर लिया. सिंधु ने मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा बनाते हुए मैच 21-13 और 22-20 से अपनी झोली में डालकर करोड़ों भारतीय खेलप्रेमियों की खुशियों में और इजाफा करते हुए एक और पदक की उम्मीद जगा दी. और जिस अंदाज में सिंधु खेल रही हैं और अपने से ऊपर की रैकिंग वाले खिलाड़ियों को मात दे रही हैं, उसे देखते हुए अगर कहा जाए कि वह स्वर्ण पदक भी इस बात जीत सकती हैं, तो चौंकाने वाली बात नहीं ही होगी.
PV Sindhu claims it! Storms into the semifinal of #Tokyo2020 after a win over Yamaguchi #TeamIndia at #Olympics #Badminton pic.twitter.com/6grFcp8Mz7
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) July 30, 2021
आखिरकार महिला हॉकी टीम ने चखा जीत का स्वाद, क्वार्टरफाइनल की उम्मीदें बरकरार
मैच की बात करें, तो शुरुआती गेम में एक समय तक मुकाबला बराबरी का चल रहा था, लेकिन जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ा, तो सिंधु की आक्रामकता भी अगले स्तर पर पहुंच गयी. सिंधू ने अपनी आक्रामक रैलियों और चपलता से जापानी प्रतिद्वंद्वी को बैकफुट पर आने पर मजबूर कर दिया. मानो विश्व नंबर पांच यामागुची ने सिंधु के सामने सिरेंडर कर दिया और भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम सिर्फ 23 मिनट के अंतराल में 21-13 के विशाल अंतर से जीतकर शानदार मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली.
कोविड को मात देकर लोवलिना ने किया पदक पक्का, जानिए बॉक्सर के बारे में 5 अहम बातें
पहले के मुकाबले दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला और यामागुची ने पिछड़ने के बाद गेम में वापसी करते हुए शानदार जुझारू क्षमता का परिचय दिया, लेकिन सबसे जरूरी पलों में सिंधु उनके खिलाफ बीस साबित हुयीं. एक समय सिंधु ने जापानी खिलाड़ी पर 6-2 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन यहां से दूसरा गेम उन्नीस-बीस होता रहा. कभी सिंधु आगे, तो कभी यामागुची. सिंधु ने शुरुआती बढ़त का फायदा गंवा दिया और एक समय गेम 18-18 की बराबरी पर था. सिंधु यहां से 1 प्वाइंट से पिछड़ीं, लेकिन गेम फिर से 20-20 पर अटक गया. और सिंधु ने यहां से बढ़त लेते हुए गेम को 21-20 से खुद को आगे कर लिया. और फिर सिंधू ने जरूरी एक प्वाइंट पर कब्जा करते हुए दूसरा गेम 22-20 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
VIDEO: पदक सुनिश्चित करने वालीं लोवलिना केघर में जश्न का माहौल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं