विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2021

नोवाक जोकोविच ने जीता विंबलडन, तो सचिन तेंदुलकर, फेडरर और नडाल ने ऐसे किया रिएक्ट

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने विंबलडन फाइऩल (Wimbledon 2021) में इटली के माटियो बेरेटिनी को 6-7 (4-7), 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर  20 ग्रैंड स्लैम जीतने का कमाल कर दिखाया.

नोवाक जोकोविच ने जीता विंबलडन,  तो सचिन तेंदुलकर, फेडरर और नडाल ने ऐसे किया रिएक्ट
नोवाक जोकोविच ने जीता विंबलडन, तो सचिन तेंदुलकर, फेडरर और नडाल ने ऐसे किया रिएक्ट
  • जोकोविच ने जीता विंबलडन का खिताब
  • दिग्गजों ने ट्वीट करके दी बधाई
  • रोजर फेडरर ने राफेल नडाल ने जोकोविच को बताया महान खिलाड़ी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने विंबलडन फाइऩल (Wimbledon 2021) में इटली के माटियो बेरेटिनी को 6-7 (4-7), 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर  20 ग्रैंड स्लैम जीतने का कमाल कर दिखाया. ऐसा कर नोवाक ने रोजर फेडरर और राफ़ेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. बता दें कि बेरेटिनी का यह पहला ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल था लेकिन नोवाक जैसे खिलाड़ी के सामने शुरूआती संघर्ष के बाद हार का सामना करना पड़ा. बेरेटिनी को इसी साल फ़्रेंच ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में भी नोवाक से हार का सामना करना पड़ा था. इस साल जोकोविच ने फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन का भी खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया है. नोवाक के शानदार खेल को देखने के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी ट्वीट कर उनको बधाई दी. तेंदुलकर ने नोवाक के इस जीत को लेकर कहा कि, 'इसे जीतने के लिए पूर्ण चैंपियन मानसिकता होनी बेहद जरूर है, शुरूआती चुनौती मिलने के बाद आपने समय लिया और फिर संघर्ष करते हुए अपने खेल को अलग स्तर पर ले गए. आपको बधाई.'

नोवाक जोकोविच बने विंबलडन चैंपियन, की नडाल और फेडरर की बराबरी

तेंदुलकर के अलावा टेनिस स्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) ने भी ट्वीट कर नोवाक को विंबलडन जीतने के लिए बधाई दी, फेडरर ने अपने ट्वीट में लिखा, नोवाक आपके 20वें मेजर ग्रैंड स्लैम  के लिए बधाई, मुझे गर्व है कि मुझे टेनिस चैंपियन के विशेष युग में खेलने का मौका मिला है. शानदार प्रदर्शन, अच्छा किया.'

EURO 2020 फाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड खिलाड़ियों पर हुए नस्लवादी कमेंट, फुटबॉल संघ ने की कड़ी निंदा

फेडरर के अलावा राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने भी जोकोविच को बधाई दी है. नडाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बधाई, इस अद्भुत उपलब्धि पर. 20 ग्रैंड स्लैम खिताब बहुत बड़े हैं और यह आश्चर्यजनक है कि हम 3 खिलाड़ी यहां तक पहुंचे हैं. अच्छा किया और, इसके लिए आपको और आपकी टीम को फिर से बधाई.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com