
- जोकोविच ने जीता विंबलडन का खिताब
- दिग्गजों ने ट्वीट करके दी बधाई
- रोजर फेडरर ने राफेल नडाल ने जोकोविच को बताया महान खिलाड़ी
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने विंबलडन फाइऩल (Wimbledon 2021) में इटली के माटियो बेरेटिनी को 6-7 (4-7), 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर 20 ग्रैंड स्लैम जीतने का कमाल कर दिखाया. ऐसा कर नोवाक ने रोजर फेडरर और राफ़ेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. बता दें कि बेरेटिनी का यह पहला ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल था लेकिन नोवाक जैसे खिलाड़ी के सामने शुरूआती संघर्ष के बाद हार का सामना करना पड़ा. बेरेटिनी को इसी साल फ़्रेंच ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में भी नोवाक से हार का सामना करना पड़ा था. इस साल जोकोविच ने फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन का भी खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया है. नोवाक के शानदार खेल को देखने के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी ट्वीट कर उनको बधाई दी. तेंदुलकर ने नोवाक के इस जीत को लेकर कहा कि, 'इसे जीतने के लिए पूर्ण चैंपियन मानसिकता होनी बेहद जरूर है, शुरूआती चुनौती मिलने के बाद आपने समय लिया और फिर संघर्ष करते हुए अपने खेल को अलग स्तर पर ले गए. आपको बधाई.'
नोवाक जोकोविच बने विंबलडन चैंपियन, की नडाल और फेडरर की बराबरी
Great win @DjokerNole! Many congratulations on winning the @Wimbledon & your 20th Grand Slam title.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 11, 2021
Despite a challenging start and taking time to find your groove, you fought on and took your game to the next level.
Absolute champion mentality to win this one.#Wimbledon pic.twitter.com/8r9ypa5zXX
तेंदुलकर के अलावा टेनिस स्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) ने भी ट्वीट कर नोवाक को विंबलडन जीतने के लिए बधाई दी, फेडरर ने अपने ट्वीट में लिखा, नोवाक आपके 20वें मेजर ग्रैंड स्लैम के लिए बधाई, मुझे गर्व है कि मुझे टेनिस चैंपियन के विशेष युग में खेलने का मौका मिला है. शानदार प्रदर्शन, अच्छा किया.'
Congrats Novak on your 20th major. I'm proud to have the opportunity to play in a special era of tennis champions. Wonderful performance, well done!
— Roger Federer (@rogerfederer) July 11, 2021
Congrats @DjokerNole on this amazing achievement. 20 Grand Slam titles is huge and it is amazing that we are 3 players tied on this. Well done and, again, congrats to you and your team for this!@Wimbledon
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) July 11, 2021
फेडरर के अलावा राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने भी जोकोविच को बधाई दी है. नडाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बधाई, इस अद्भुत उपलब्धि पर. 20 ग्रैंड स्लैम खिताब बहुत बड़े हैं और यह आश्चर्यजनक है कि हम 3 खिलाड़ी यहां तक पहुंचे हैं. अच्छा किया और, इसके लिए आपको और आपकी टीम को फिर से बधाई.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं