![पहलवान निशा दहिया ने राष्ट्रीय कुश्ती में फ्रीस्टाइल में जीता स्वर्ण पदक पहलवान निशा दहिया ने राष्ट्रीय कुश्ती में फ्रीस्टाइल में जीता स्वर्ण पदक](https://c.ndtvimg.com/2021-11/ac4572ag_nisha-dahiya-650_650x400_10_November_21.jpg?downsize=773:435)
एक दिन पहले ही खबरों में रहीं पहलवान निशा दहिया ने गौंडा में आयोजित राष्ट्रीय कश्ती प्रतियोगिता प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. निशा ने यह स्वर्ण पदक 65 किग्रा भार वर्ग में जीता है. एक दिन पहले ही निशा तब गलतफहमी के कारण सुर्खियों में रहीं, जब उनके नाम वाली एक जूनियर खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जैसे ही बुधवार को यह खबर आयी, तो तुरंत ही आग की तरह फैल गयी कि निशा दहिया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. लेकिन बुधवार को निशा दहिया ने वीडियो के जरिए इस अफवाह को पूरी तरह बेबुनियाद करार दिया था. निशा ने कहा था कि उन्हें कुछ भी नहीं हुआ है और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
#FakenewsAlert | Wrestler Nisha Dahia is completely OK anr she is in UP's Gonda to participate in a competition.
— Madhav Mantri (@madhavmantri) November 10, 2021
It is a coincident that the wrestler whish was killed also has name Nisha. pic.twitter.com/5LoBL2t4s8
इस खबर के बाद उनके साथ खेले खिलाड़ियों को खासी चिंता हो गयी थी और सबसे पहले ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने इस खबर को लेकर ट्वीट किया था कि निशा दहिया पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें कुछ भी नहीं हुआ है. बहरहाल, निशा ने आज इन खबरों को पूरी तरह से धता बताते हुए और बेवजह परेशान करने वाली खबरों से बिना प्रभावित हुए 65 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
(जारी है..)
VIDEO:ICC T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल: AUS VS PAK में एक्सपर्ट्स किसका पलड़ा मान रहे भारी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं