विज्ञापन

Neeraj Chopra: "अब इस लक्ष्य को मैं पूरी तरह...", नीरज चोपड़ा ने 90 मी. दूरी हासिल करने पर यह जवाब

Neeraj Chopra: नीरज अपने खेल को जारी रखते हुए डायमंड लीग मीट में भाग लेंगे. वह 22 अगस्त को होने वाले डायमंड लीग में प्रतिस्पर्धा करेंगे

Neeraj Chopra: "अब इस लक्ष्य को मैं पूरी तरह...", नीरज चोपड़ा ने 90 मी. दूरी हासिल करने पर यह जवाब
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने हाल ही में रजत पदक पर कब्जा किया था
नई दिल्ली:

ओलंपिक खेलों के बाद अगर किसी खिलाड़ी की चर्चा सबसे ज्यादा है, तो वह नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और मनु भाकर (Manu Bhaker) हैं. इस बार नीरज से फैंस को स्वर्ण पदक की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. बहरहाल, सवाल नीरज से इसको लेकर लगातार पूछे जा रहे हैं. पेरिस खेलों में 90 मीटर के अपने लक्ष्य से मामूली अंतर से चूकने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने इस लक्ष्य को अब भगवान के भरोसे छोड़ दिया है. नीरज ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता. पेरिस ओलंपिक में उनके छह प्रयास में से यह इकलौता वैध प्रयास था.

लगातार दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतना किसी भारतीय एथलीट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन नीरज लगातार दो स्वर्ण पदक जीतने से चूक गये. उनका प्रयास पाकिस्तान के अरशद नदीम के ओलंपिक रिकॉर्ड प्रयास से 92.97 मीटर से काफी कम था. नदीम इस दौरान व्यक्तिगत खेलों में पाकिस्तान के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने.

नीरज ने निकट भविष्य में अपने 90 मीटर के लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'अब लगता है कि इस तरह के लक्ष्य को ‘ऊपरवाले' पर छोड़ना होगा.' उन्होंने जेएसडब्ल्यू द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं बस अच्छी तरह से तैयारी करना चाहता हूं और देखना चाहता हूं कि भाला कहां तक जाता है. 90 मीटर के बारे में पहले ही बात हो चुकी है. अब मुझे लगता है कि इसे रहने दो. पेरिस में मुझे लगा था कि यह होगा और यह हो सकता था.' उन्होंने कहा, ‘अब मैं अगले दो या तीन प्रतियोगिताओं में अपना 100 प्रतिशत दूंगा और देखूंगा कि क्या होता है. इस दौरान मैं अपनी खामियों को सुधारने पर काम करूंगा.'

Latest and Breaking News on NDTV

इस वजह से खासे परेशान चल रहे हैं नीरज

नीरज लंबे समय से कमर की चोट से परेशान हैं, लेकिन वह अपने खेल को जारी रखते हुए डायमंड लीग मीट में भाग लेंगे. वह 22 अगस्त को होने वाले डायमंड लीग में प्रतिस्पर्धा करेंगे और फिर ब्रुसेल्स में 13-14 सितंबर को डायमंड लीग फाइनल में भाग लेने के बाद चिकित्सकों से परामर्श लेंगे. आठ अगस्त को ओलंपिक फाइनल के बाद कुछ दिनों की व्यस्तता के बाद नीरज ने स्विट्जरलैंड में अभ्यास शुरू कर दिया है और चोट के बावजूद सत्र को शानदार ढंग से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने खेल में थोड़ी तकनीकी बदलाव करने की जरूरत है.

इस 26 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘जब मैं भाले के साथ दौड़ता हूं तो क्रॉस स्टेप लेने पर कमर पर भी काफी दबाव पड़ता है, लेकिन अभी मैं अपनी तकनीक में बदलाव नहीं कर पा रहा हूं. इसके अलावा मेरी भाले की लाइन भी सही नहीं थी.' उन्होंने कहा, ‘पेरिस में आर्क स्पीड अच्छी थी लेकिन लाइन सही नहीं हो पा रही थी, अगर यह सीधी होती तो मैं इससे दो तीन मीटर दूर निकल सकता था. मैंने एक बार भी नहीं सोचा कि अरशद के थ्रो से बेहतर नहीं किया जा सकता. मेरा दिमाग तैयार था लेकिन शरीर साथ नहीं दे रहा था.'

डायमंड लीग के लिए यह करना ही होगा

ब्रसेल्स में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए चोपड़ा को डायमंड लीग मीट सीरीज के शीर्ष छह में रहना होगा. उन्होंने कहा, ‘मैं डायमंड लीग से पहले प्रशिक्षण के लिए स्विट्जरलैंड आया था. सौभाग्य से मेरी चोट नहीं बढ़ी क्योंकि मैंने इसका अतिरिक्त ख्याल रखा. मैं अन्य एथलीटों की तरह अपना सत्र जारी रखने के बारे में सोच रहा हूं. सत्र खत्म होने में एक महीना बाकी है। मैं इस बीच डॉक्टरों से मिलने की कोशिश करूंगा.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
भारत पहुंचते ही फफक-फफक कर रोने लगीं विनेश, बहनों ने बंधाया ढाढ़स, साक्षी ने सरकार के समर्थन को सराहा
Neeraj Chopra: "अब इस लक्ष्य को मैं पूरी तरह...", नीरज चोपड़ा ने 90 मी. दूरी हासिल करने पर यह जवाब
Neeraj Chopra confirm will participate in Lausanne Diamond League after Paris 2024 Olympics
Next Article
Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक के बाद अब इस इवेंट में नजर आएंगे नीरज चोपड़ा, इस दिन शुरू होगा टूर्नामेंट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com