विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2022

Federer के साथ युगल मैच के बाद Nadal ने Laver Cup से नाम वापस लिया

फेडरर के पोस्ट मैच कमैंट्स ने सिर्फ नडाल ही नहीं बल्कि स्टेडियम में मौजूद सबकी आंखों में आंसू ला दिए.

Federer के साथ युगल मैच के बाद Nadal ने Laver Cup से नाम वापस लिया
Roger Federer
नई दिल्ली:

राफेल नडाल ने शनिवार को निजी कारणों से लेवर कप से नाम वापस ले लिया. उनकी जगह कैमरून नॉरी लेंगे. टीम यूरोप को 22 बार के मेजर विजेता राफेल नडाल के बिना लगातार पांचवें लेवर कप खिताब के लिए लड़ना होगा.
नडाल ने शुक्रवार रात लंदन में स्विस उस्ताद रोजर फेडरर के लिए एक भावनात्मक विदाई मैच में भाग लिया था. टीम यूरोप के लिए युगल मैच के लिए स्पैनियार्ड ने फेडरर के साथ मिलकर काम किया. हालांकि, यह जोड़ी टीम वर्ल्ड के जैक सॉक और फ्रांसेस टियाफो से दो घंटे 13 मिनट में 4-6, 6-2, 11-9 से हार गई. इस मैच के अंत में, फेडरर ने एक युगांतरकारी करियर से पर्दा उठाया और कॉम्पिटिटिव टेनिस को अलविदा कह दिया.

फेडरर के पोस्ट मैच कमैंट्स ने सिर्फ नडाल ही नहीं बल्कि स्टेडियम में मौजूद सबकी आंखों में आंसू ला दिए.
नडाल ने इस साल की शुरुआत में पेट की चोट के कारण विंबलडन सेमीफाइनल से पहले हटने के बाद केवल पांच एकल मैच खेले हैं. इसके बाद उन्हें यूएस ओपन से जल्दी बाहर होना पड़ा. 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन के पास विश्व नंबर 1 को पुनः प्राप्त करने का अवसर था। यूएस ओपन में नंबर 1 रैंकिंग लेकिन चौथे दौर में टियाफो से हारने पर वह पिछड़ गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: