विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2024

Lionel Messi Copa America final 2024 : लियोनल मेसी ने रचा इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले पहले फुटबॉलर बने

Lionel Messi Etches His Name In History, लियोनेल मेसी ने एक बड़े रिकॉर्ड की ओर एक और कदम बढ़ाया, यह उनका 45वां टीम सम्मान था जिसने उन्हें फुटबॉल में सबसे दिग्गज खिलाड़ी बना दिया

Lionel Messi Copa America final 2024 : लियोनल मेसी ने रचा इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले पहले फुटबॉलर बने
Lionel Messi create history, मेसी ने रचा इतिहास

Lionel Messi: मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में टूर्नामेंट के फाइनल में कोलंबिया पर 1-0 की जीत के साथ अर्जेंटीना ने अपनी कोपा अमेरिका ट्रॉफी का सफलतापूर्वक बचाव किया. अर्जेंटीना 16 बार इस खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब हुआ और उसकी यह लगातार चौथी जीत है. मैच के दौरान अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी के टखने में चोट लगने के कारण उन्हें मैच के दूसरे हाफ में बाहर होना पड़ा। दर्द और फाइनल मैच का जुड़ाव इतना था कि मेसी जब मैदान से बाहर जा रहे थे तो उनके आंखों में आंसू थे. निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी.  इसके बाद स्टॉपेज टाइम में भी मुकाबला गोल रहित रहा, लेकिन सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर उतरे मार्टिनेज ने अतिरिक्त समय में गोल दाग कर टीम को बढ़त दिलाई जो अंत तक बरकरार रही. मार्टिनेज का यह टूर्नामेंट का पांचवां गोल था और वह गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे रहे.

Latest and Breaking News on NDTV

यह अर्जेंटीना की लगातार तीसरी मेजर टूर्नामेंट ट्रॉफी थी (2021 कोपा अमेरिका, 2022 फीफा विश्व कप) जिससे यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली दक्षिण अमेरिकी टीम बन गई. अर्जेंटीना के लिए यह एक विशेष जीत थी, उसकी टीम के दिग्गज एंजेल डि मारिया अब आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और एक यादगार विदाई मिलने से बहुत खुश हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

मैच के बाद के भावुक डि मारिया ने कहा, "मैंने इसका सपना देखा था, मैंने देखा था कि मैं इस तरह से सेवानिवृत्त होऊंगा. मेरे पास बहुत सारी खूबसूरत यादें हैं.मैं इस पीढ़ी का हमेशा आभारी रहूंगा जिसने मुझे वह हासिल कराया जिसकी मुझे इतनी चाहत थी."

Latest and Breaking News on NDTV

लियोनेल मेसी ने रचा इतिहास

लियोनेल मेसी ने एक बड़े रिकॉर्ड की ओर एक और कदम बढ़ाया, यह उनका 45वां टीम सम्मान था जिसने उन्हें फुटबॉल में सबसे दिग्गज खिलाड़ी बना दिया. मेस्सी ने अर्जेंटीना के साथ 2024 कोपा अमेरिका खिताब जीतने के बाद अपनी 45वीं सीनियर ट्रॉफी जीती, जिससे वह फुटबॉल इतिहास में सबसे अधिक ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं . मेसी अब  दानी अल्वेस से आगे निकल गए हैं. 

विश्व चैंपियन की तरह  खेले अर्जेंटीना

विश्व चैंपियन पूरे टूर्नामेंट में हावी रहे. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ईक्वाडोर को हराने से पहले ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया. फिर, इस टीम ने सेमीफाइनल में कनाडा को हराया और फाइनल में पहुंचने से पहले 28 मैचों से अपराजित रही कोलंबियाई टीम को हराया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com