विज्ञापन

Paris Olympic 2024 Schedule: ब्रॉन्ज़ मेडल पर भारत का 'लक्ष्य', ऐसा है पेरिस ओलंपिक में 10वें दिन का शेड्यूल

Paris Olympics 2024 Day 10 Schedule: लवलीना बोरगोहेन अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गईं, तो दूसरी ओर लक्ष्य सेन भी बैडमिंटन में अपना सेमीफाइनल मैच हार गए. अच्छी बात यह है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

Paris Olympic 2024 Schedule: ब्रॉन्ज़ मेडल पर भारत का 'लक्ष्य', ऐसा है पेरिस ओलंपिक में 10वें दिन का शेड्यूल
Paris Olympics 2024 Day 10 Schedule

Paris Olympics 2024 Day 10 Schedule: पेरिस ओलंपिक में रविवार का दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा. एक तरफ बॉक्सिंग में भारत की पदक की उम्मीद लवलीना बोरगोहेन अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गईं, तो दूसरी ओर लक्ष्य सेन भी बैडमिंटन में अपना सेमीफाइनल मैच हार गए. अच्छी बात यह है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लक्ष्य सेन आज कांस्य पदक मैच खेलेंगे. आज 5 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में भारत के खिलाड़ी निम्नलिखित स्पर्धाओं में भाग लेंगे.

पेरिस ओलंपिक: भारत का 10वें दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है

  1. दोपहर 12:30 बजे: निशानेबाजी में अनंतजीत सिंह और महेश्वरी चौहान मिक्स्ड स्कीट टीम क्वालीफिकेशन में हिस्सा लेंगे.
  2. दोपहर 1:30 बजे: टेबल टेनिस में महिला टीम (श्रीजा, मनिका और अर्चना कामत) राउंड ऑफ 16 में खेलेगी.
  3. दोपहर 3:25 बजे: एथलेटिक्स में किरण पहल महिलाओं की 400 मीटर दौड़ राउंड-1 में भाग लेंगी.
  4. दोपहर 3:45 बजे: नौकायन में नेत्रा कुमानन महिलाओं की डिंगी आईएलसीए 6 वर्ग की नौवीं और दसवीं रेस में प्रतिस्पर्धा करेंगी.
  5. शाम 6:00 बजे: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन पुरुष एकल का कांस्य पदक मुकाबला खेलेंगे.
  6. शाम 6:10 बजे: सेलिंग में विष्णु सरवनन पुरुषों की डिंगी आईएलसीए 7 वर्ग की नौवीं और दसवीं रेस में भाग लेंगे.
  7. शाम 6:30 बजे: निशानेबाजी में अनंतजीत सिंह और महेश्वरी चौहान मिक्स्ड स्कीट टीम के कांस्य या स्वर्ण पदक मुकाबले में उतरेंगे. (यदि क्वालीफाई करते हैं)
  8. शाम 6:30 बजे: महिला कुश्ती 68 किलो भार वर्ग में निशा का राउंड ऑफ 16 का मुकाबला होगा.
  9. रात 7:50 बजे: महिला कुश्ती 68 किलो भार वर्ग में ही निशा का क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा. (अगर निशा क्वालीफाई करती हैं)
  10. रात 10:34 बजे: एथलेटिक्स में अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेज राउंड 1 में भाग लेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Paralympics 2024: कुछ ऐसे भारत ने साल 1972 से 2024 तक किया प्रदर्शन में सुधार, अब पेरिस में सेट कर दिया नया मानक
Paris Olympic 2024 Schedule: ब्रॉन्ज़ मेडल पर भारत का 'लक्ष्य', ऐसा है पेरिस ओलंपिक में 10वें दिन का शेड्यूल
Neeraj Chopra Wins Silver Medal PM Narendra Modi Defense Minister Rajnath Singh these leaders of country congratulated Golden Boy
Next Article
पीएम मोदी से लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तक, इतिहास रचने के बाद नीरज चोपड़ा को मिल रही है जमकर बधाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com