विज्ञापन
22 hours ago

Khel Ratna and Arjun Award ceremony 2024: पेरिस ओलंपिक की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर, सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बने डी गुकेश, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलिट प्रवीण कुमार को राष्ट्रपति भवन में एक सम्मान समारोह में खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा इस बार रेसलिंग से लेकर बॉक्सिंग तक के कैटेगरी के एथलिटों को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया. इस बार 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड मिला. वहीं लाइफटाइम कैटेगरी में सुच्चा सिंह और पैरा स्विमर मुरलीकांत राजाराम पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया. जबकि बैडमिंटन कोच एस मुरलीधरन और फुटबॉल कोच अरमांडो एग्नेलो कोलाको को द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित किया गया.

Here are the Updates of Khel Ratna and Arjun Award ceremony from Rashtrapati Bhavan

भारतीय पुरुष हॉकी खिलाड़ी जरमनप्रीत सिंह, संजय, अभिषेक, सुखजीत सिंह और महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे को खेल और खेल 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर वंतिका अग्रवाल और एथलीट ज्योति याराजी को भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पैरा एथलीट प्रीति पाल, जीवनजी दीप्ति, अजीत सिंह, सचिन सरजेराव खिलाड़ी, धर्मबीर, प्रणव सूरमा, होकाटो सेमा, सिमरन और नवदीप को भी अर्जुन पुरस्कार मिलेगा. ओलंपिक पदक विजेता स्वप्निल सुरेश कुसाले और सरबजोत सिंह और पैरा-ओलंपिक निशानेबाज मोना अग्रवाल और रुबीना फ्रांसिस को भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. डेम्पो एफसी और ईस्ट बंगाल के पूर्व मुख्य कोच अरमांडो एग्नेलो कोलाको को भी आजीवन श्रेणी में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Arjun Award Live: मुक्केबाज नीत और स्वीटी को मिला अर्जुन अवॉर्ड

नीत सुश्री नीत देश को उनकी उपलब्धियों के लिए अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है. उन्होंने 2023 में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. मुक्केबाज नीत ने राष्ट्र मंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. उनके अलावा मुक्केबाज स्वीटी को भी अर्जुन अवॉर्ड दिया गया.

Arjun Award: अनु को मिला अर्जन अवॉर्ड

इसके अलावा इस साल 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिए गए. जिन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड मिला, उनमें अनु रानी शामिल रही. अनु रानी ने 2023 एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था. अनु को एथलीटक्स में उनकी उपलब्धियों के लिए साल 2024 के लिए अर्जुन अवॉर्ड दिया गया.

Dronacharya Award Live Updates

रेगुलर कैटेगरी में द्रोणाचार्य अवॉर्ड जीतने वाली दीपाली देशपांडे ने स्वप्निल कुसले, अर्जुन बबूता, शिफ्ट कौर समरा सहित कई दिग्गज शूटर को ट्रेनिंग दी है. जबकि हॉकी कोच संदीप सांगवान ने मनदीप सिंह, सुमित, जरमनप्रीत सिंह, जैसे खिलाड़ियों को ट्रेन किया है.

Dronacharya Award Live Updates: सुभाष राणा को मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड

खेल रत्न के बाद द्रोणाचार्य पुरस्कार दिए गए. इस बार दिन लोगों को रेगुलर कैटेगरी में द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिला, उनमें पैरा शूटर सुभाष राणा, शूटिंग में दीपाली देशपांडे, हॉकी के संदीप सांगवान शामिल रहे.

सुभाष राणा ने जिन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी उनमें मनीष नरवाल, रुबिना फ्रांसिस और अवनि लेखरा जैसे पैरा निशानेबाज शामिल रहे. अवनि लेखरा और रुबिना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक में शूटिंग में मेडल अपने नाम किए थे.

Manu Bhaker Khel Ratn Award Live Updates: मनु भाकर को मिला सम्मान

मनु भाकर सबसे आखिरी एथलीट रही, जिन्हें खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट के बीच जब मनु भाकर पदक लेने आईं, तब उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी. 

मनु भाकर ने 22 साल की उम्र में पेरिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था और वो शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली एथलीट बनी थीं. मनु भाकर ने इसके बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. मनु भाकर भारतीय इतिहास में आजादी के बाद से एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली एथलीट बनी थीं.

Khel Ratna Arjun Award ceremony 2024 Live: पैरा-एथलेटिक्स प्रवीण कुमार को मिला सम्मान

पैरा एथलीट प्रवीण ने पेरिस पैरालंपिक्स में T64 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था. यह श्रेणी उन खिलाड़ियों के लिए है जो कृत्रिम पैरों की सहायता से प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं. प्रवीण उन चार एथलीटों में से एक हैं, जिन्हें खेल रत्न अवॉर्ड मिला है. प्रवीण कुमार ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ पुरुषों की ऊंची कूद टी64 वर्ग में गोल्ड अपने नाम किया था. 21 वर्षीय भारतीय पैरा-एथलीट ने अपने दूसरे पैरालंपिक पदक के लिए फाइनल में 2.08 मीटर की दूरी तय की. उन्होंने टोक्यो 2020 में रजत पदक जीता था.

Khel Ratna Arjun Award ceremony 2024 Live: हरमनप्रीत सिंह को मिला खेल रत्न

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को 2024 के लिए खेल रत्न अवॉर्ड दिया गया. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में अपनी टीम को पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 10 गोल के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर का खिताब भी अपने नाम किया था.

Khel Ratna Award Live Updates: गुकेश को मिला सम्मान

18 वर्षीय गुकेश ने इतिहास रचते हुए विश्व शतरंज चैंपियन का खिताब जीता. उन्होंने चीन के गत चैंपियन डिंग लीरेन को हराकर सबसे कम उम्र में वर्ल्ड़ चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रचा. गुकेश को राष्ट्रपति से सम्मान मिला. गुकेश समारोह के दौरान सम्मान पाने वाले पहले एथलीट रहे.

Khel Ratna Award Live Updates: मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी

इस बार तीन विजेताओं को मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा.

  •     चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (विजेता)
  •     लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (प्रथम उपविजेता)
  •     अमृतसर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (द्वितीय उपविजेता)

Khel Ratna Award Live:

 फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को इस बार का राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा

Dronacharya Award Live Updates: द्रोणाचार्य पुरस्कार लाइफटाइम कैटेगरी

इस बार दो लोगों को लाइफटाइम कैटेगरी में द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाएगा.

  •     एस मुरलीधरन (बैडमिंटन)
  •     अरमांडो एगनेलो कोलाको (फुटबॉल)

Dronacharya Award Live Updates: द्रोणाचार्य पुरस्कार रेगुलर कैटेगरी

इस बार तीन लोगों को रेगुलर कैटेगरी में द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाएगा.

  •     सुभाष राणा (पैरा शूटिंग)
  •     दीपाली देशपांडे (शूटिंग)
  •     संदीप सांगवान (हॉकी)

Arjun Award Live Updates: लाइफटाइम कैटेगरी में इन्हें मिलेगा सम्मान

इस बार लाइफटाइम कैटेगरी में सुचा सिंह और मुरलीकांत राजाराम पेटकर को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा.

  1.    सुचा सिंह (एथलेटिक्स)
  2.     मुरलीकांत राजाराम पेटकर (पैरा तैराक)

Arjun Award Live Updates: इन खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

इस बार जिन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा, उसमें बॉक्सिंग से लेकर पैरा एथलीट तक शामिल हैं. इस बार क्रिकेट जगत के किसी भी खिलाड़ी को अर्जुन अवॉर्ड नहीं दिया गया है.

  •  ज्योति याराजी (एथलेटिक्स)
  •     अन्नु रानी (एथलेटिक्स)
  •     नीतु (बॉक्सिंग)
  •     स्वीटी (बॉक्सिंग)
  •     वंतिका अग्रवाल (शतरंज)
  •     सलीमा टेटे (हॉकी)
  •     अभिषेक (हॉकी)
  •     संजय (हॉकी)
  •     जरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
  •     सुखजीत सिंह (हॉकी)
  •     राकेश कुमार (पैरा-आर्चरी)
  •     प्रीति पाल (पैरा एथलेटिक्स)
  •     सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा एथलेटिक्स)
  •     धर्मबीर (पैरा एथलेटिक्स)
  •     प्रणव सूरमा (पैरा एथलेटिक्स)
  •     एच होकातो सेमा (पैरा एथलेटिक्स)
  •     सिमरन (पैरा एथलेटिक्स)
  •     नवदीप (पैरा एथलेटिक्स)
  •     थुलासिमाती मुरुगेसन (पैरा बैडमिंटन)
  •     नित्या श्री सुमाथी सिवान (पैरा बैडमिंटन)
  •     मनीषा रामदास (पैरा बैडमिंटन)
  •     कपिल परमार (पैरा जूडो)
  •     मोना अग्रवाल (पैरा शूटिंग)
  •     रुबीना फ्रांसिस (पैरा शूटिंग)
  •     स्वप्निल सुरेश कुसाले (शूटिंग)
  •     सरबजोत सिंह (शूटिंग)
  •     अभय सिंह (स्क्वैश)
  •     साजन प्रकाश (तैराकी)
  •     अमन सहरावत (कुश्ती)

Khel Ratna Award ceremony 2024 Live : इन चार खिलाड़ियों को मिलेगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

इस बार चार खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा...

  1. गुकेश डी (शतरंज)
  2.     हरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
  3.     प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स)
  4.     मनु भाकर (शूटिंग)

Khel Ratna Arjun Award ceremony 2024 Live

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 2024 में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को सम्मानित किया जाएगा. इस बार 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरुस्कार से सम्मानितत किया जाएगा, जबकि 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा.

Khel Ratna Award Live: स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...आज एक राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह में ओलंपिक पदक विजेताओं के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करने वाले रत्नों को सम्मानित किया जाएगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com