भारतीय खिलाड़ी एच एस प्रणय (HS Prannoy) ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए शुक्रवार को जकार्ता में दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी रास्मस गेमके को सीधे गेम में पराजित कर इंडोनेशिया ओपन (Indonesia Open 2022) सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. डेनमार्क के खिलाफ निर्णायक पांचवें मुकाबले में गेमके पर ऐतिहासिक जीत से भारत को थॉमस कप फाइनल (Thomas Cup Final) में पहुंचाने के एक महीने बाद प्रणय ने एक बार फिर गेमके के खिलाफ 40 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन कर 21-14 21-12 से जीत दर्ज की.
दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय का यह इंडोनेशिया ओपन में दूसरा सेमीफाइनल है. वह 2017 के चरण में भी अंतिम चार में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता चेन लोंग और मलेशियाई महान ली चोंग वेई को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हराया था.
Come on, what did you expect? 😎💪@PRANNOYHSPRI gets past QF hurdle with ease as he beats 🇩🇰's Rasmus Gemke 21-14, 21-12 to enter the semifinals of #IndonesiaOpenSuper1000 🔝
— BAI Media (@BAI_Media) June 17, 2022
Well done champ, keep it up!#IndonesiaOpen2022#BWFWorldTour#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/tp6BZ2TVZp
मार्च में स्विस ओपन सुपर 300 फाइनल में पहुंचे प्रणय का सामना अब चीन के झाओ जुन पेंग से होगा. इस मैच से पहले प्रणय और गेमके के बीच जीत का रिकार्ड 2-2 से बराबरी पर था.
दोनों के आमने-सामने मुकाबले की बात करें तो प्रणय ने मैच में एक पैर भी गलत नहीं रखा. उन्होंने मैच पर एक मजबूत पकड़ बनाए रखने के लिए कुछ एंगल्ड क्रॉस कोर्ट शॉट और रिवर्स स्लाइस खेले.
मैच में घुटने की समस्या से परेशान गेमके के साथ छोटी रैलियां देखी गईं. प्रणय ने अपने प्रतिद्वंदी के गलतियां करने का इंतजार किया और जब भी मौका मिला अपना आक्रमणकारी रिटर्न दिया.
नतीजा यह रहा कि प्रणय ने 11-7 के आसाम दायक स्कोर के साथ ब्रेक में प्रवेश करने से पहले 5-0 की बढ़त बना ली थी. उन्होंने पहले गेम की लीड करने के लिए चीजों को नियंत्रण में रखा.
आखिर में, एक सर्विस फॉल्ट ने भारतीय खिलाड़ी को छह गेम प्वाइंट का मौका दिया और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी के फोरहैंड कॉर्नर पर एक स्मैश के साथ पहले सेट को अपने नाम किया.
दूसरे गेम का पहला हाफ उतार चढाव से भरा रहा. गेमके ने शानदार फाइट बैक का निर्माण किया. उन्होंने अच्छी तरह से लय बनना शुरू किया और शुरुआत में 3-6 से पिछड़ने के बाद लगातार स्मैश के साथ 6-6 से वापसी की.
प्रणय ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाए रखा, लेकिन गेमके ने एक नेट शॉट के साथ फिर से 9-9 से बराबरी कर ली, लेकिन भारतीय शटलर ने ब्रेक से पहले दो अंकों की बढ़त हासिल की.
ब्रेक के बाद भी प्रणय ने रैलियों में अपना दबदबा कायम रखा. अपने प्रतिद्वंद्वी के फोरहैंड और बैकहैंड पर सटीक रिटर्न ने उन्हें अंक दिलाए. इसी तरह के एक शॉट ने भारतीय को आठ मैच पॉइंट तक पहुँचाया और उन्होंने गेमके के रिटर्न के नेट पर हिट करते ही मैच जीत लिया.
* FIFA World Cup 2026: फीफा ने अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा के 16 मेजबान शहरों का किया ऐलान
* VIDEO: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मचाया कहर, देखिए किस तरह विडींज बल्लेबाजों की उड़ाई गिल्लियां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं