विज्ञापन

Paris Olympics 2024: "पैसा छोड़ो मुझे तो...", भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा के बयान ने मचाई खलबली

Ashwini Ponnappa on Paris Olympics 2024: भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) एक दस्तावेज़ लेकर आया है, जिसमें पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ी को प्रदान की गई वित्तीय सहायता का विवरण दिया गया है.

Paris Olympics 2024: "पैसा छोड़ो मुझे तो...", भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा के बयान ने मचाई खलबली
Ashwini Ponnappa on Paris Olympics 2024

Ashwini Ponnappa on Paris Olympics 2024: भारतीय युगल बैडमिंटन विशेषज्ञ अश्विनी पोनप्पा ने मंगलवार को कहा कि उन्हें पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए खेल मंत्रालय से बहुत कम या कोई व्यक्तिगत वित्तीय सहायता नहीं मिली और यहां तक ​​कि कोच के लिए उनके अनुरोध को भी खारिज कर दिया गया. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) एक दस्तावेज़ लेकर आया है, जिसमें पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ी को प्रदान की गई वित्तीय सहायता का विवरण दिया गया है. इस दस्तावेज के अनुसार अश्विनी को टॉप्स (लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम) के अंतर्गत 4,50,000 रुपये तथा अभ्यास और प्रतियोगिता (एसीटीसी) के वार्षिक कैलेंडर के तहत 1,48,04,080 रुपये प्रदान किए गए थे.

अश्विनी पीटीआई से कहा,‘‘मैं वास्तव में बहुत हैरान हूं. मुझे पैसे नहीं मिलने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन देश को यह बताना कि मैंने पैसे लिए थे, हास्यास्पद है. मुझे पैसे नहीं मिले थे. अगर आप राष्ट्रीय शिविर की बात कर रहे हैं तो उसने भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों पर 1.5 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे.''

उन्होंने कहा,‘‘मेरे पास अपनी पसंद का कोच भी नहीं था. जहां तक मेरे निजी ट्रेनर की बात है तो मैंने उसका खर्चा स्वयं उठाया. मैंने किसी से पैसा नहीं लिया. मैं नवंबर 2023 तक अपने खर्चे पर खेलती रही. जब हमने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर दिया तभी मुझे टॉप्स में शामिल किया गया.'' भारत की शीर्ष युगल खिलाड़ी 34 वर्षीय अश्विनी ने राष्ट्रमंडल खेल 2010, 2014 और 2018 में क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता था. उन्होंने ज्वाला गुट्टा के साथ जोड़ी बनाकर लंदन और रियो ओलंपिक में भाग लिया था.

साइ के एक सूत्र ने 1.48 करोड़ रुपये के खर्च का विवरण देते हुए बताया,‘‘यह धनराशि उन सभी प्रतियोगिताओं में यात्रा, रहने, भोजन, प्रतियोगिता शुल्क आदि पर खर्च की गई जिनमें उन्होंने ओलंपिक से पहले भाग लिया था. यह धनराशि भारतीय बैडमिंटन संघ को एसीटीसी के तहत दी गई थी.'' अगस्त, 2022 तक एन सिक्की रेड्डी के साथ जोड़ी बनाने वाली अश्विनी ने उसी साल दिसंबर में तनीषा क्रैस्टो के साथ जोड़ी बनाई. इस जोड़ी ने जनवरी 2023 से अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलना शुरू किया. कुछ टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर यह जोड़ी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही.

अश्विनी ने कहा, ‘‘मंत्रालय ने हमेशा मेरा समर्थन किया है. मैं वर्षों से टीम का हिस्सा हूं और मुझे जो समर्थन मिला है, उसके लिए मैं आभारी हूं.''उन्होंने कहा,‘‘पिछले साल मुझे कोई सहयोग नहीं मिला और यह ठीक है. आप यह नहीं कह सकते कि मुझे 1.5 करोड़ रुपये दिए गए हैं. अगर इतनी धनराशि चार साल से अधिक समय के लिए है तो फिर भी ठीक है क्योंकि तब मैं सिक्की के साथ जोड़ी बनाकर खेल रही थी और टॉप्स का हिस्सा थी.'' अश्विनी और तनीषा की जोड़ी पेरिस ओलंपिक में एक भी मैच नहीं जीत पाई और ग्रुप चरण से बाहर हो गई. अश्विनी ने कहा,‘‘हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और मैं इसकी जिम्मेदारी लेती हूं लेकिन आप यह नहीं कह सकते कि मुझे यह राशि मिल रही है जबकि मुझे यह राशि मिली ही नहीं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Arshad Nadeem: अरशद नदीम पर हुई पैसों की बारिश, पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने एक कार समेत दी इतनी बड़ी रकम
Paris Olympics 2024: "पैसा छोड़ो मुझे तो...", भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा के बयान ने मचाई खलबली
PR Sreejesh wants to follow in Rahul Dravid's footsteps as indian hockey coach
Next Article
PR Sreejesh: इस भारतीय क्रिकेट कोच के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं श्रीजेश, बताई अपनी ये चाहत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com