
India vs Pakistan, Asian Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम के बीच एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी (Asian Champions Trophy) मैच आज यानी 9 अगस्त को खेला जाएगा. एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के फैन्स इस मैच को देखने के लिए उत्साहित है. वर्तमान में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. ऐसे में आज भी उम्मीद यही है कि पाकिस्तान को भारत हरा देगा. दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला साल 2022 में एशिया कप के दौरान हुआ था जिसमें दोनों टीम 1-1 गोल करने में सफल रही थी, यह मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 की बात की जाए तो भारत ने 4 मैच में 10 प्वाइंट्स हासिल किए हैं और टॉप पर बनी हुई है. वहीं, पाकिस्तान की टीम पांच प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर काबिज है.
पाकिस्तान हारा तो टूर्नामेंट से हो जाएगा बाहर
यदि आज भारतीय हॉकी टीम पाकिस्तान को हरा पाने में सफल रहती है तो पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में सफर खत्म हो जाएगा.पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो भारत के खिलाफ मैच को जीतना होगा या फिर ड्रा पर खत्म करना होगा.
भारत की टीम एक भी मैच नहीं हारी है
बता दें कि अबतक भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है. भारतीय टीम ने चीन को 7-2 से हराया, जापान के साथ ड्रा मैच खेली (1-1), फिर मलेशिया को भारत ने 5-0 से हराया, इसके अलावा साउथ कोरिया को भारतीय हॉकी टीम ने 2-3 से हराने में कामयाबी पाई थीत.
भारत Vs पाकिस्तान (ह़ॉकी), एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी मैच कब खेला जाएगा?
भारत Vs पाकिस्तान (ह़ॉकी), एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी मैच बुधवार, 9 अगस्त को खेला जाएगा.
भारत Vs पाकिस्तान , एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी मैच कहाँ खेला जाएगा?
भारत Vs पाकिस्तान, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी मैच चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत Vs पाकिस्तान, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी मैच किस समय खेला जाएगा?
भारत Vs पाकिस्तान, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी मैच रात 8:30 बजे शुरू होगा.
कौन सी टीवी चैनल पर भारत Vs पाकिस्तान, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी मैच का प्रसारण करेगा?
भारत Vs पाकिस्तान, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
भारत Vs पाकिस्तान, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत Vs पाकिस्तान, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी मैच फैनकोड (Fan Code) पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. (Live Telecast, Live Streaming)
--- ये भी पढ़ें ---
* Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने बताई जीत की बड़ी वजह, "हम कोई समझौता नहीं...", सूर्या और तिलक की जमकर की तारीफ
* WI vs IND 3rd T20: जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाज़ी को लेकर किया बड़ा खुलासा, "हमने टीम मीटिंग में..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं