विज्ञापन

India At Paris Olympics Day 5: लवलीना बोरगोहेन मेडल से एक जीत दूर, मनिका बत्रा को प्री-क्वार्टर फाइनल में मिली हार

India At Paris Olympics Day 5: पेरिस ओलंपिक में अभी तक भारत के लिए मिला जुला दिन रहा है. जहां पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई हैं तो टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला ने भी राउंड ऑफ -16 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है.

India At Paris Olympics Day 5:  लवलीना बोरगोहेन मेडल से एक जीत दूर, मनिका बत्रा को प्री-क्वार्टर फाइनल में मिली हार
Paris Olympic 2024

पेरिस ओलंपिक में अभी तक भारत के लिए मिला जुला दिन रहा है. जहां पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई हैं तो टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला ने भी राउंड ऑफ -16 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. मनिका बत्रा के बाद ओलंपिक इतिहास में टेबल टेनिस में महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली श्रीजा अकुला दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं. वहीं पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के क्वालिफिकेशन में स्वप्निल कुसाले सातवें स्थान पर रहे और उन्होंने फाइनल राउंड में जगह बनाई है, जबकि एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 11वें स्थान पर रहे. वहीं दीपिका कुमारी ने लगातार दो मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.

तीरंदाज तरुणदीप पहले दौर में हारकर बाहर हुए

तीरंदाज तरुणदीप राय पहले दौर में हारकर बाहर हुए. तरुणदीप को टॉम हॉल के खिलाफ 6-4 से हार का सामना करना पड़ा है. तरुणदीप और टॉम के दो सेट ड्रा हुए...जबकि एक सेट तरुण ने अपने नाम किया, जबकि बाकी के दो सेट टॉम हॉल ने जीते. तरुण से उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया.

टेबल टेनिस: मनिका बत्रा प्री-क्वार्टर फाइनल में हारीं

भारत की मनिका बत्रा बुधवार को पेरिस ओलंपिक टेबल टेनिस महिला एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की मियू हिरानो से 1 - 4 से हारकर बाहर हो गईं. मनिका को 47 मिनट तक चले अंतिम 16 के मुकाबले में हिरानो ने 11-6, 11-9, 12-14, 11-8, 11-6 से शिकस्त दी.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: PTI

मनिका ने दो गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए तीसरे गेम में 14-12 से जीत दर्ज की. लेकिन इसके बाद इस लय को जारी नहीं रख सकी और अगले दो गेम गंवाकर बाहर हो गईं.

तीरंदाजी: दीपिका कुमारी प्री क्वार्टर फाइनल में

दीपिका कुमारी ने लगातार दो मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल प्रवेश कर लिया है.  दीपिका ने व्यक्तिगत वर्ग में पहले एस्तोनिया की रीना परनाट को शूटआफ में 6-5 से हराया.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद नीदरलैंड की क्विंटी रोफेन को 6-2 से मात दी. अब उनका सामना प्री क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की मिशेले क्रोपेन से होगा. दीपिका ने पहले दौर में शूटआउट में मुकाबला अपने नाम किया है.

बॉक्सिंग: लवलीना बोरगोहेन मेडल से एक जीत दूर

तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किलो ) ने नॉर्वे की सुन्निवा होफ्स्टाड को 5 - 0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. लवलीना ने तोक्यो में 69 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता था.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: PTI

अब उनका सामना चार अगस्त को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की लि कियान से होगा. कियान ने तोक्यो ओलंपिक में 75 किलो वर्ग में रजत पदक जीता था.

टेबल टेनिस: श्रीजा अकुला प्री क्वार्टर फाइनल में

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला सिंगापुर की जियान झेंग को कड़े मुकाबले में 4 - 2 से हराकर पेरिस ओलंपिक महिला एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: PTI

श्रीजा ने 9 - 11, 12 - 10, 11 - 4, 11- 5, 10-12, 12- 10 से जीत दर्ज की. इससे पहले मनिका बत्रा भी अंतिम 16 में जगह बना चुकी हैं. श्रीजा ने 51 मिनट तक चला यह मुकाबला पहला गेम गंवाने के बाद जीता.

बैडमिंटन: प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन

लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में अपने अंतिम ग्रुप एल पुरुष एकल मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हरा दिया और अंतिम 16 में पहुंच गए. खराब शुरुआत के बावजूद, जिसमें भारतीय खिलाड़ी पहले गेम में 2-8 से पिछड़ रहा था, सेन ने गेम को पलटने के लिए गहरी कोशिश की और वापसी करते हुए स्कोर 10-ऑल से बराबर कर दिया. उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में दोनों शटलर 18-18 से बराबरी पर थे, लेकिन सेन ने आगे बढ़कर पहले गेम में 21-18 से जीत हासिल कर ली.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: PTI

22 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी आक्रामक खेल शैली जारी रखी और दुनिया के चौथे नंबर के शटलर द्वारा खेल में वापस आने के किसी भी प्रयास का शानदार ढंग से बचाव किया और दूसरे गेम में 21-12 से जीत के साथ मैच को अपने नाम कर लिया. इस जीत ने प्री-क्वार्टर फाइनल राउंड में लक्ष्य का स्थान पक्का कर दिया, जहां उनका सामना हमवतन एच.एस प्रणय से हो सकता है, अगर प्रणय बाद में दिन में वियतनामी शटलर ले डक फाट के खिलाफ मैच जीत जाते हैं.

प्री क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने 2024 पेरिस खेलों में बुधवार को महिला एकल ग्रुप एम मैच में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुउबा को 21-5, 21-10 से हराया. सिंधु ने केवल 34 मिनट में जीत हासिल कर ली और दो जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहकर अंतिम 16 चरण में आगे बढ़ गईं.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: PTI

अपने शुरुआती मैच में, शीर्ष भारतीय ने मालदीव के फातिमाथ नबाहा अब्दुल रज्जाक को हराया था. सिंधु, जो अपना लगातार तीसरा ओलंपिक खेल रही हैं, ग्रीष्मकालीन खेलों से कभी खाली हाथ नहीं लौटी हैं, उन्होंने टोक्यो खेलों में कांस्य पदक जीतने से पहले रियो 2016 में अपने पहले खेलों में रजत पदक जीता था.

शूटिंग: 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के फाइनल में स्वप्निल कुसाले

भारत के स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में क्वालीफिकेशन में सातवें स्थान पर रहने के बाद 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुषों के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. कुसाले ने 60-शॉट क्वालीफाइंग राउंड में 38 इनर 10 सहित कुल 590 अंक बनाए. उन्होंने घुटने टेककर 99 के दो प्रभावशाली स्कोर के साथ शुरुआत की और एक ठोस आधार तैयार किया. उन्होंने प्रोन पोजीशन में अपना फॉर्म बरकरार रखा और 98 और 99 का स्कोर किया. फाइनल स्टैंडिंग पोजीशन में थोड़ी गिरावट के बावजूद, जहां उन्होंने 98 और 97 का स्कोर पोस्ट किया, कुसाले की कुल संख्या फाइनल में उनकी जगह पक्की करने के लिए पर्याप्त थी.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: PTI

दूसरी ओर, साथी भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. तोमर ने क्वालिफिकेशन राउंड को 589 अंकों (33 इनर 10 के साथ) के साथ 11वें स्थान पर समाप्त किया. स्टैंडिंग पोजीशन में चुनौतीपूर्ण पहली सीरीज़ तक तोमर शीर्ष-आठ में जगह बनाने की दौड़ में थे, जहां उन्होंने 95 का स्कोर किया, अंततः उनकी संभावनाएं पटरी से उतर गईं. क्वालिफिकेशन राउंड में चीन के लियू युकुन का दबदबा रहा, जिन्होंने 594 के प्रभावशाली स्कोर के साथ ओलंपिक क्वालीफिकेशन रिकॉर्ड बनाया. हालांकि, चीन के डु लिंशु, जिनके पास विश्व क्वालीफिकेशन रिकॉर्ड है, अंतिम कट बनाने में असफल रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com