विज्ञापन
2 years ago
राउरकेला:

India Vs New Zealand, Crossover Match: जारी हॉकी विश्व कप में रविवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए क्रॉस ओवर मुकाबले में मेजबान भारत न्यूजीलैंड के हाथों हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गया. पेनल्टी शूटआउट से निकले फैसले में न्यूजीलैंड ने भारत को 5-4 से मात दी. निर्धारित समय में भारत एक समय बढ़त बनाकर भी इसे गंवा बैठा और मैच 3-3 से बराबर रहा, जिससे मैच शूटआउट में चला गया. और शूटआउट में भी चूहे-बिल्ली जैसा खेल रहा! कभी न्यूजीलैंड आगे हुआ, तो कभी भारत आगे हुआ. इस दौरान भारत को मैच जीतने के दो बार शानदार मौके मिले, लेकिन भारत के खिलाड़ी दोनों ही मौकों को गेंद को गोलपोस्ट में नहीं डाल सके और न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 5-4 से जीतकर क्वार्टरफाइनल का टिकट हासिल कर लिया. 

इससे पहले चौथे क्वार्टर में भारत बढ़त को संभालकर नहीं रखा सका. और खेल के करीब 49वें मिनट में न्यूजीलैंड ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर भारत की बढ़त को बराबर करते हुए स्कोर 3-3 कर दिया. इस स्थिति के बाद भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर जरूर मिले, लेकिन दोनों ही मौकों पर शॉट गोल में तब्दील नहीं हो सका. खेल खत्म होने से पहले 60वें मिनट में भारत बहुत ही भाग्यशाली रहा, जब एक रिवर्स शॉट से न्यूजीलैंड गोल करने से चूक गया. अगर यह शॉट गोलपोस्ट में चली जाती, तो भारत मैच हार जाता.  तीसरे क्वार्टर में अच्छी हॉकी देखने को मिली. और दोनों ही टीमों ने 1-1 गोल दागा. इस क्वार्टर का पहला गोल भारत के लिए सुरजीत ने पेनल्टी कॉर्नर से किया, लेकिन न्यूजीलैंड ने पलटवार करते हुए बढ़त को 3-2 कर दिया. हालांकि, क्वार्टर के आखिरी मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला था, लेकिन भारत इसे गोल में तब्दील नहीं कर सका. 

पहला क्वार्टर सुस्त होने के बाद दूसरे क्वार्टर में में भारत ने और आक्रामक हॉकी खेली. और उसने इसी क्वार्टर में दोे गोल किए. पहला गोल क्वार्टर शुरू होते ही ललित उपाध्याय ने किया, तो दूसरा गोल करीब पांच मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर खराब होने के बाद सुरजीत ने चौथे पेनल्टी कॉर्नर से किया. लेकिन हाफ टाइम होने से पहले कीवियों ने पलटवार करते हुए बढ़त को 2-1 कर दिया. खेल के 28वें मिनट में सैम लैन ने मिले पास को सिर्फ इशारा भर कर दिया...बेहतरीन गोल..भारतीय खिलाड़ी देखते रह गए और न्यूजीलैंड ने पहला गोल कर ही दिया.इससे पहले पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल दागने में विफल रही. भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला था लेकिन सफलता नहीं मिली, लेकिन तुलनात्मक रूप से भारत ने कीवियों से बेहतर और तेज हॉकी खेली. बस यह दुर्भाग्य ही रहा कि भारत के हिस्से में गोल नहीं आया. मैच में खेलीं दोनों देशों की टीम इस प्रकार रहीं:

भारत: 1.हरमनप्रीत सिंह (कप्तान) 2. श्रीजेश रवींद्रन (गोलकीपर) 3. सुरेंद्र कुमार 4. मनदीप सिंह 5. मनप्रीत सिंह 6. शमसेर सिंह 7. वरुण कुमार 8. राजकुमार पॉल 9. अमित रोहिदास 10. विवेक सागर प्रकाश 11. सुखजीत सिंह

न्यूजीलैंड: 1. निक वुड्स (कप्तान) 2. डोमिनिक डिक्सन (गोलची), 3. डेन लेट 4. साइमन चाइल्ड 5. किम किंगस्टोन 6. सैम लेन 7. एडेन सारिकाया 8. केन रसेल 9. ब्लेयर टरांट 10. सेन फिंडदले 11. हेडेन फिलिप्स 
 

India Vs New Zealand, Crossover Match Men's FIH Hockey World Cup 2023:

HWC 2023, Ind vs Nz Live: भारत हॉकी विश्व कप से बाहर हुआ
 भारत हॉकी विश्व कप से बाहर हुआ, न्यूजीलैंड ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: न्यूजीलैंड का गोल
कीवियों की कोशिश सफल...फिलहाल न्यूजीलैंड 5-4 से आगे..
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: भारत की भी कोशिश के बेकार
सडन डेथ चल रहा है..कुल मिलाकर पेनल्टी शूटआउट के बाद नौवीं कोशिश में भारत के राजकुमार गोल नहीं दाग सके..
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: न्यूजीलैंड का प्रयास बेकार
सडन डेथ में न्यूजीलैंड का आठवें प्रयास को भारतीय गोलची पाठक ने बेकार कर दिया..पाठक चोटिल श्रीजेश की जगह कीपिंग कर रहे हैं..

India Vs New Zealand, Crossover Match Live: भारत ने भी किया गोल
भारत के लिए राजकुमार पॉल ने गोल किया...स्कोर हो गया 4-4 से बराबर..
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: न्यूजीलैंड के लिए गोल
न्यूजीलैंड का सातवां प्रयास था ...यह सडन डेथ चल रहा है...भारत के गोलची आए पाठक..श्रीजेश को चोट थी...गोल कर दिया न्यूजीलैंड ने.
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: भारत का भी छठा प्रयास बेकार
हरमप्रीत निशाना नहीं लगा सके...प्रयास बेकार हुआ....स्कोर 3-3 से बराबर...
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: श्रेजस का बेहरीन बचाव
भारत ने न्यूजीलैंड के छटे प्रयास को गला दिया..श्रेजस की यादगार कीपिंग....
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: न्यूजीलैंड का पांचवां प्रयास बेकार
बेहतरीन गोलकीपिंग श्रेजस की...कीवियों का पांचवां प्रयास बेकार कर दिया...स्कोर 3-3 से बराबर...मुकाबला सडन-डेथ से होगा...मतलब जो चूका, वह हार गया!
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: भारत का पांचवां सफल
भारत ने पांचवें शॉट पर गोल करते स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया..
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: न्यूजीलैंड चौथे प्रयास में चूका
न्यूजीलैंड भी चौथे प्रयास में चूका...लेकिन 3-2 से आगे
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: भारत का चौथा शॉट भी बेकार
शमशेर चौथे प्रयास में चूक गए.....भारत संकट में..स्कोर 3-2
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: न्यूजीलैंज का तीसरा प्रयास सफल
न्यूजीलैंड तीसरे प्रयास मे सफल रहा...तीन शॉट के बाद स्कोर 3-2
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: भारत तीसरे शॉट पर चूका
अभिषेक तीसरे शॉट पर नाकाम.....भारत का एक शॉट बेकार हो गया..
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: पेनल्टी शूटआउट जारी है
न्यूजीलैंड का दूसरा शॉट भी सफल रहा.. स्कोर 2-2 की बराबरी पर दो शॉट के बाद
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: दूसरे शॉट पर भारत का गोल
दूसरे शॉट पर राजकुमार पॉल ने भारत के लिए गोल किया...भारत के दोनों शॉट सफल..
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: न्यूजीलैंड चूका
न्यूजीलैंड का पहला शॉट पेनल्टी स्ट्रोक में बदला..और गोल कर दिया कीवियों ने आसानी से..
India Vs New Zealand, Crossover Match Live:
हरमनप्रीत ने पहले पेनल्टी शूट आउट शॉट को गोल में बदला..
HWC 2023, Ind vs Nz Live: अब शूटआउट से होगा फैसला
भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला 3-3 से बराबर छूटा, अब पेनल्टी शूटआउट से होगा विजेता का फैसला
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: आखिरी मिनट बाकी
..और स्कोर फिलहाल है 3-3 की बराबरी पर...अगर मैच  बराबर छूटता है, तो फिर पेनल्टी शूट आउट से विजेता का फैसला होगा..
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: पेनल्टी कॉर्नर
भारत को एक और बहुत ही अहम पेनल्टी कॉर्नर..क्या स्कोर 4-3 होगा..?...यह शॉट भी बेकार हो गया....निशाना नहीं लगा सही !
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: पेनल्टी कॉर्नर
भारत  को मिला महत्वपूर्ण पेनल्टी कॉर्नर..खेल के 53वें मिनट में मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार चला गया..स्कोर 3-3 से बराबरी पर है फिलहाल..
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: न्यूजीलैंड को पेनल्टी कॉर्नर
खेल के 49वें मिनट में न्यूजीलैंड को पेनल्टी कॉर्नर..और अब न्यूजीलैंड 3-3 की बराबरी पर. न्यूजीलैंड के लिए इस पेनल्टी कॉर्नर सेन फिंडले ने गोल में बदला..
HWC 2023, Ind vs Nz Live: आखिरी क्वार्टर शुरू
 आखिरी क्वार्टर का खेल जारी, भारत की नजर चौथे गोल पर 
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: तीसरा क्वार्टर खत्म
तीसरे क्वार्टर की समाप्ति पर भारत 3-2 की बढ़त पर
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: भारत को पेनल्टी कॉर्नर
तीसरा क्वार्टर खत्म होने की कगार पर भारत को 45वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला..बेकार गया...
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: न्यूजीलैंड को पेनल्टी कॉर्नर
न्यूजीलैंड के खेल के 43वें मिनट में मिल गया पेनल्टी कॉर्नर.. और यह गोल में तब्दील हो गया, भारत की बढ़त 3-2 पर आ गयी.
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: इस बार नहीं चूके वरुण कुमार
खेल के 40वें मिनट में भारत को एक के बाद एक दो पेनल्टी कॉर्नर मिले...पहले पर पानी फिरा, लेकिन दूसरे पर वरुण कुमार का प्रचंड प्रहार गोलची की गति से तेज निकला..भारत 3-1 की बढ़त पर...
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: रिव्यू
खेल के 40वें मिनट में भारत ने रिव्यू लिया है..काम कर गया...मिल गया पेनल्टी कॉर्नर..लेकिन बेकार...पर फिर से पेनल्टी कॉर्नर....और इस बार भारत कर दिया गोल..
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: भारत को पेनल्टी कॉर्नर
खेल के 38वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर !...लेकिन गोल में तब्दील नहीं हो सका..बेकार गया..अच्छा बचाव न्यूजीलैंड गोलची का
HWC 2023, Ind vs Nz Live: खेल शुरू हुआ
तीसरे क्वार्टर का खेल जारी, भारत की नजर तीसरे गोल पर 
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: हाफ टाइम हो गया
हाफ टाइम के बाद भारत 2-1 की बढ़त पर
HWC 2023, Ind vs Nz Live: न्यूजीलैंड का पहला गोल
न्यूजीलैंड का पलटवार गोल, लेकिन भारत 2-1 की बढ़त पर...खेल के 28वें मिनट में सैम लैन ने मिले पास को सिर्फ इशारा भर कर दिया...बेहतरीन गोल..भारतीय खिलाड़ी देखते रह गए और न्यूजीलैंड ने पहला गोल कर ही दिया..
HWC 2023, Ind vs Nz Live: भारत अब 2-0 से आगे
सुरजीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, भारत अब 2-0 की बढ़त पर. पिछले करीब पांच मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर से चूकने के बाद चौथे पर भारत ने फायदा उठाया. सुरजीत ने खेल के 24वें मिनट में प्रचंड शॉट लगाते हुए गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया..दर्शकों का जोश उफान पर...!
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: फिर पेनल्टी कॉर्नर बेकार
खेल के 24वें मिनट में भारत को कुल मिलाकर पिछले पांच मिनट में तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन तीनों ही बेकार चले गए...उफ्फ !!
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: दोनों पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए !
खेल के 21वें  और 22वें मिनट में भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले...दूसरे पर गोल हुआ..रैफरी ने दिया भी, लेकिन रिव्यू में फैसला पलट गया...
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिल गया भारत को
भारत को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर ! लेकिन यह गोल में तब्दील नहीं हुआ..पर फिर से पेलन्टी कॉर्नर मिल गया
HWC 2023, Ind vs Nz Live: भारत ने हासिल की बढ़त
ललित कुमार ने दागा गोल, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत 1- 0 की बढ़त पर. दूसरे हाफ की शुरुआत में कीवी डिफेंडर थोड़े सुस्त दिखे, तो भारत ने पूरा फायदा उठाया...तेजी से डी में दाखिल हुए भारतीय..और ललित कुमार ने 17वें मिनट में बेहतरीन गोल दागकर भारत को बढ़त दिला दी..
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: दूसरा क्वार्टर शुूरू
दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू हो गया है. भारत को पहले गोल की तलाश..दर्शकों में बहुत ही ज्यादा उत्साह और समर्थन भी अच्छा मिल रहा है मेजबानों को 
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: पहला क्वार्टर खत्म हुआ
पहले क्वार्टर में कोेई टीम गोल नहीं दाग सकी, भारत-न्यूजीलैंड 0-0 की बराबरी पर
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: पहला पेनल्टी कॉर्नर
भारत को मिला है पहला पेनल्टी कॉर्नर...खेल के 13वें मिनट में मिला था..लेकिन बेकार चला गया...पुरानी बीमारी...बहुत नुकसान किया है इसने जारी विश्व कप में..!
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: जीत जरूरी है
बता दें कि दोनों ही टीम के लिए यह मुकाबला अनिवार्य जीत का मामला है...जो भी जीतेगा, क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगा..जो हारेगा, वह घर जाएगा...!
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: न्यूजीलैंड टीम देख लें
न्यूजीलैंड: 1. निक वुड्स (कप्तान) 2. डोमिनिक डिक्सन (गोलची), 3. डेन लेट 4. साइमन चाइल्ड 5. किम किंगस्टोन 6. सैम लेन 7. एडेन सारिकाया 8. केन रसेल 9. ब्लेयर टरांट 10. सेन फिंडदले 11. हेडेन फिलिप्स 

India Vs New Zealand, Crossover Match Live: मुकाबला शुरू
क्रॉस-ओवर मुकाबला शुरू हो गया है..और भारत ने खिलाड़ी आक्रामक मूड में दिख रहे हैं क्योंकि जल्द ही उसे लांंग-कॉर्नर मिल गया है
India Vs New Zealand, Crossover Match Live: भारतीय XI देख लें
1.हरमनप्रीत सिंह (कप्तान) 2. श्रीजेश रवींद्रन (गोलकीपर) 3. सुरेंद्र कुमार 4. मनदीप सिंह 5. मनप्रीत सिंह 6. शमसेर सिंह 7. वरुण कुमार 8. राजकुमार पॉल 9. अमित रोहिदास 10. विवेक सागर प्रकाश 11. सुखजीत सिंह

India Vs New Zealand, Crossover Live: कुछ ही देर में होगा मैच
नमस्कार दोस्तों..आपका हॉकी विश्व कप  लाइव कवरेज में बहुत-बहुत स्वागत है..कुछ ही देर में भारत और न्यूजीलैंड कलिंगा स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ने जा रहे हैं. और जो भी टीम इस मुकाबले में जीतेगी, उसे अंतिम  आठ का टिकट मिलेगा...करोड़ों भारतीय फैंस की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हैं..हम पल-पल की खबर आपके लिए लेकर आएंगे...जुड़ जाइए हमारे साथ..



Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: