विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2022

FOOTBALL: कोरोना के कारण आई लीग को किया गया स्थगित

FOOTBALL: कोलकाता और इसके आसपास के इलाकों सहित देश भर में कोविड-19 के मामलों में इजाफा हो रहा है. यही कारण है कि आयोजकों के लिए लीग को बहाल करना मुश्किल काम था.

FOOTBALL: कोरोना के कारण आई लीग को किया गया स्थगित
फुटबॉस का प्रतीक चिह्न
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देश भर में कोविड-19 के मामलों में इजाफा हो रहा
दिसंबर 29 को एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया था
इस साल आईलीग का आयोजन तीन स्थलों पर हो रहा
कोलकाता:

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने यहां जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रतिभागी टीमों के बीच कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण सोमवार को आईलीग को कम से कम छह हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया. पता चला है कि नवीनतम परीक्षण के बाद कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 45 हो गई है जिसके कारण एआईएफएफ ने आईलीग को छह हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया. एआईएफएफ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘लीग समिति ने सभी प्रतिभागी क्लबों की सर्वसम्मति से डॉ. हर्ष महाजन (एआईएफएफ खेल चिकित्सा समिति के सदस्य) के सुझाव पर मौजूदा हीरो आईलीग 2021-22 को कम से कम छह हफ्ते के लिए स्थगित करने के फैसले को स्वीकृति दे दी है.' एआईएफएफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता की अध्यक्षता में आईलीग समिति चार हफ्ते में समीक्षा बैठक करके स्थिति का जायजा लेगी और भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करेगी.

यह भी पढ़ें: लीजेंड फुटबॉलर लियोनेल मेसी पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के स्वास्थ्य नियम सात जनवरी तक जारी रहेंगे और सभी टीम का बुधवार को दोबारा परीक्षण होगा.परीक्षण में नेगेटिव आने के बाद टीम अपने संबंधित स्थलों पर वापसी  लौट सकती हैं. टीम होटल में पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी और अधिकारी पहले ही पृथकवास से गुजर रहे हैं. कोलकाता में भी उनका उपचार और पृथकवास जारी रहेगा. निगेटिव पाए जाने के बाद वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर निकल सकते हैं.

कोलकाता और इसके आसपास के इलाकों सहित देश भर में कोविड-19 के मामलों में इजाफा हो रहा है. यही कारण है कि आयोजकों के लिए लीग को बहाल करना मुश्किल काम था. स्थिति बेहतर होने पर आईलीग के बहाल होने की उम्मीद जगाते हुए महाजन ने कहा, ‘ओमीक्रोन प्रारूप काफी तेजी से फैसला है लेकिन काफी तेजी से खत्म भी हो जाता है. हमें सरकार के नियमों और नीतियों को भी ध्यान में रखना होगा.' सभी क्लब ने खिलाड़ियों और अधिकारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व देने के एआईएफएफ के प्रयासों की सराहना की.

यह भी पढ़ें:  बीच मैदान में फुटबॉल प्लेयर के उड़ गए प्राण पखेरू, खिलाड़ियों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें Video

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 मामले आने के कारण 29 दिसंबर को आईलीग को एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया था. पिछले हफ्ते आठ खिलाड़ी और तीन अधिकारी इस घातक वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे. रीयल कश्मीर एफसी के पांच खिलाड़ी और तीन टीम अधिकारी के अलावा मोहम्मडन स्पोर्टिंग, पदार्पण कर रहे श्रीनिधि डेक्कन एफसी और आइजोल एफसी का एक-एक खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया था. इस साल आईलीग का आयोजन तीन स्थलों पर हो रहा है जिसमें 13 टीम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रही हैं.

VIDEO: 'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्‍या है पूरा सच.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: