
Dr Anurag bhadouria Big Statement: देश की बेटी विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंच गई हैं. टूर्नामेंट में एक जीत और उनके हाथ में स्वर्ण पदक आ जाएगा. बीते मंगलवार (6 अगस्त) को उन्होंने कुल 3 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन जापान की महिला पहलवान युई सुसाकी को चित किया. इसके बाद उन्होंने दूसरे मुकाबले में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को मात दी. विनेश यहीं नहीं रुकी. सेमी फाइनल में उनका मुकाबला क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन के साथ हुआ. यहां भी उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी को धूल चटाया. फाइनल में अब उनका अगला मुकाबला अमेरिका की सारा ऐन हिल्डब्रांड से है. यहां अगर वह जीत हासिल करने में कामयाब होती हैं तो वह देश के लिए ओलंपिक इतिहास में मेडल हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन जाएंगी.
पेरिस ओलंपिक में 29 वर्षीय महिला पहलवान के साहसिक प्रदर्शन से हर कोई खुश है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता डॉ अनुराग भदौरिया ने भी उनकी खूब सराहना की है. इसके अलावा उन्होंने कहीं न कहीं फोगाट के माध्यम से मौजूदा सरकार पर तंज भी कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ''देश की बेटियां अपनी तकलीफ भूल कर राष्ट्र के बारे में सोचती हैं और देश का नाम रोशन करती हैं. ऐसी हैं हिंदुस्तान की बेटियां. पूरा विश्वास है विनेश फोगाट देश को गोल्ड दिलाएंगी.''
देश की बेटियाँ अपनी तकलीफ़ भूल कर राष्ट्र के बारे में सोचती हैं।और देश का नाम रोशन करती है ।ऐसी हैं हिंदुस्तान की बेटियाँ।पूरा विश्वास है विनेश फोगाट देश को गोल्ड दिलायेंगी। pic.twitter.com/FMYL7XCvTH
— Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) August 6, 2024
किस तकलीफ की बात कर रहे हैं भदौरिया?
पिछले साल विनेश फोगाट समेत बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक जैसे सितारों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने उनके ऊपर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. जिसके बाद देश में काफी भारी उठापटक देखने को मिला था. कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता इसी बात की तरफ से इशारा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों मीराबाई चानू से देशवासियों को है पदक की उम्मीद? सफर बयां करती है उनकी जुझारू कहानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं