CWG 2022 Day 10 Live: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022 Day 10) के 10वें दिन भारत को एथलेटिक्स में बड़ी कामयाबी मिली, तो रविवार को भारत ने पदकों की संख्या को पचास छूते हुए अर्द्धशतक भी जड़ दिया. सुबह ट्रिपल जंप में भारत ने स्वर्ण और रजत दोनों कब्जाए. एल्डोस पॉल ने स्वर्ण जीता, तो अबुदल्ला अबुबाकर ने रजत पर कब्जा किया. एल्डोस पॉल ने 17.03 मी. की जंप लगायी, तो अब्दुल्ला स्वर्ण से कुछ ही दूर रह गए. उन्होंने 17.02 मी. की कूद लगायी. एथलेटिक्स में ही पुरुषों की दस हजार मी. पैदल चाल में संदीप कुमार ने कांस्य पदक जीता. वहीं जेवलिन थ्रो में अनु रानी ने भारत की अनु रानी ने चौथे प्रयास में 60 मी. दूरी नामते हुए कांस्य पदक जीता वहीं, मुक्केबाजों ने झंडे गाड़ते हुए देश को तीनस्वर्ण पदक दिला दिए हैं. सबसे हालिया स्वर्ण पदक निकहत जरीन ने लाइट फ्लाई (48-50 किग्रा) भार वर्ग में दिलाया, जो 10वें दिन में भारत का बॉक्सिंग में तीसरा स्वर्ण रहा. निकहत जरीन ने नाइजीरिया की नॉल कार्ली को 5-0 से हराया हराया. यह भारत का अभी तक खेलों में 48वां पदक रहा और इसी के साथ ही भारत पदक तालिका में पांचवें से चौथी पायदान पर पहुंच गया.
निकहत से पहले अमित पंघाल और नीतू घंघास ने स्वर्ण पदक जीता, तो भारतीय महिला हॉकी टीम (India Women's Hockey) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच में (Women's Hockey Bronze medal match) शूटआउट में जीत हासिल करके ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया है. तीसरे क्वार्टर के खेल के बाद न्यूजीलैंड ने आखिरी क्वार्टर के आखिरी पलों में गोल दागकर मैच में वापसी कर ली. अब फैसला शूटआउट से होगा. भारत की ओर से सलीमा टेटे ने पहला गोल दागकर भारत को न्यूजीलैंड से आगे कर दिया था. लेकिन आखिरी पलों में न्यूजीलैंड की ओलिविया मेरी ने शूटआउट में गोल दागकर मैच को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया.
इसके अलावा बैडमिंटन के महिला एकल सेमीफाइनल में पीवी सिंधू ने जीत हासिल करके फाइनल में अपनी जगह बना ली है. बैटमिंटन के ही पुरुष वर्ग के डबल्स मुकाबले में पुरुषों की सात्विक साइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मलेशिया की पेंग सून चैन और कियान मेंग टैन को सीधे गेमों में 21-6, 21-15 से हराकर फाइनल में जगह बना ली, तो
श्रीकांत किदांबी ने सिंगापुर के जे. तेह को 21-15, 21-18 से हराकर कांस्य पदक जीता.
टेबल टेनिस की बात करें, तो अचंत शरथ कमल और साथियां गणाशेखरन गोल्ड की लड़ाई में हार गए. इन दोनों को इंग्लैडं के पॉल ड्रिंकहॉल और लियाम पिचफोर्ड की जोड़ी ने 11-8, 8-11, 3-11, 11-7, 4-11 से हराया और भारतीय जोड़ी को रजत से संतोष करना पड़ा, जो भारत के लिए खेलों में 49वां पदक रहा. वहीं, अचंत शरथ कमल ने टेटे में सिंगल्स में रजत सुनिश्चित कर दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को 11-8, 11-8, 8-11, 11-7, 9-11, 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
स्कवॉश में रात को सौरव घोषाल और दीपिका पल्लिकल ने ऑस्ट्रेलिया के डोना लोबमैन और कैमरून पिल्ले को 11-8, 11-4 से हराकर कांस्य पतक जीत लिया, यह भारत का अभी तक खेलों में 50वां पदक रहा.
रविवार के भारत के पदक
* एल्डोस पॉल ने भारत के लिए ट्रिपल जंप में स्वर्ण जीता, भारत के लिए 16वां स्वर्ण
* नीतू घंघास ने 48 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण जीता, भारत के लिए 14वां स्वर्ण
* अमित पंघाल ने 52 किग्रा भार में स्वर्ण जीता, भारत के लिए 15वां स्वर्ण
* निकहत जरीन ने 48-50 भार वर्ग में स्वर्ण जीता, भारत के लिए 48वां पदक और इसी पदक से रैंकिंग चार हो गयी
* अब्दुल्ला अबुबाकर ने ट्रिपल जंप में रजत पदक जीता, 12 वां रजत और देश के लिए यह 45वां पदक रहा
* टेटे में पुरुष डबल्स में अचंत शरथ कमल और साथइयां ने रजत पदक लिया. यह भारत के लिए 49वां पदक रहा
* संदीप कुमार ने पुरुषों की 10,000 पैदल चाल में कांस्य पदक जीता, पदक नंबर 46 रहा
* अनु रानी ने जेवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीता, भारत को मिला 47वां पदक
* महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कांस्य पदक जीता
* स्कवॉश के मिक्स्ड डबल्स में सौरव घोषाल और दीपिका पल्लिकल ने कांस्य जीता. यह भारत का 50वां पदक रहा
* बैडमिंटन में कितांबी श्रीकांत ने रविवार रात को कांस्य पदक जीता, भारत का 51वां पदक
Commonwealth Games 2022#Badminton
- Sports India (@SportsIndia3) August 7, 2022
Bronze for Kidambi!!!
Srikanth Kidambi wins the Bronze medal match beating J. Teh of Singapore by 21-15,21-18 pic.twitter.com/Jjv15Fbcul
टीम हरमनप्रीत कौर की नजर इतिहास रचने पर लगी है...टॉस कुछ ही देर में होने जा रहा है
HAR PUNCH MEIN JEET!
- SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022
Reigning World Champion @nikhat_zareen dominates a tricky opponent Carly MC Naul (NIR) via UNANIMOUS DECISION and wins the coveted GOLD MEDAL in the Women's 50kg event at #CWG2022
Extraordinary from our Champ #Cheer4India#India4CWG2022 pic.twitter.com/4RBfXi2LQy
ANNU WINS BRONZE @Annu_Javelin scripts history by becoming the st Indian female Javelin Thrower to win a medal at #CommonwealthGames
- SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022
The gutsy javelin thrower has proved her mettle & won a Bronze with the best throw of 60m at #B2022
Well Done Champ!!#Cheer4India🇮🇳 pic.twitter.com/zmGneoJQze
SANDEEP HAS DONE IT!!! #Tokyo2020 Olympian @OlySKP clocks 38:49.21 (PB) to win a Bronze Men's 10,000m Race Walk at #CommonwealthGames2022
- SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022
Sandeep showcased great resilience & hard work to give us a walk to remember!
Many congratulations Champ!!#Cheer4India pic.twitter.com/riPaKV3fXi
लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग तेह को 21-10, 21-8, 21-16 से हराकर रजत फाइनल में प्रवेश कर रजत पदक सुनिश्चित कर दिया है
Our best wishes to @lakshya_sen for his event today at #CommonwealthGames2022
- SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022
Let's #Cheer4India 🇮🇳#IndiaTaiyaarHai #India4CWG2022 pic.twitter.com/PrAv5TItOG
एथलेटिक्स में भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन, ट्रिपल जंप में एल्डोस पॉल को स्वर्ण, तो अब्दुल्ला अबूबाकर ने दिलाया रजत. एल्डोस पॉल ने 17.03 मी. की जंप लगायी, तो अब्दुल्ला स्वर्ण से कुछ ही दूर रह गए. उन्होंने 17.02 मी. की कूद लगायी
History created as Indian finish 1-2 for first time in Triple Jump (first ever Gold)
- Sports India (@SportsIndia3) August 7, 2022
Eldhose PAUL and Abdulla Aboobacker won Gold and Silver in men Triple jump with best effort of 17.03 and 17.02
Praveen CHITHRAVEL finish 4th @afiindia pic.twitter.com/DC9Zoubskh
भारत के स्टार बॉक्सर अमित पंघाल ने पुरुषों के फ्लाईवेट (48 किग्रा-51 किग्रा) वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के कियारन मैकडोनाल्ड को हराया.
बॉक्सिंग के 51 किलो ग्राम में अंमित पंघाल ने जीता गोल्ड मेडल
CWG 2022, IND vs NZ: भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल, शूट आउट में जीता भारत
भारतीय मुक्केबाज नीतू गंघास ने राष्ट्रमंडल खेलों की महिलाओं के मिनिममवेट (45-48 किग्रा) वर्ग में मेजबान इंग्लैंड की रेस्जटान डेमी जेड को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता
पीवी सिंधु ने सिंगापुर की यीओ को हराकर फाइनल में जगह बनाई और अपना मेडल पक्का किया. सिंधु ने यह रोमांचक मुकाबला 21-19, 21-17 से मैच अपने नाम किया.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, शूट आउट में न्यूजीलैंड को हराया, भारत ने शूट आउट में
शूट आउट में भारत ने दागा दूसरा गोल,स्कोर 2-1
शूट आउट में भारत का पहला गोल, स्कोर 1-1 की बराबरी पर
भारत की गोलकीपर सविता ने बचाया दूसरा शूटआउट
शूट आउट में भारत ने पहला चांस मिस किया. स्कोर 1-0
शूट आउट में न्यूजीलैंड ने पहला गोल दागकर भारत के ऊपर दबाव ला दिया है.
न्यूजीलैंड की ओलिविया मेरी ने पेनाल्टी शूटआउट में गोल दागकर न्यूजीलैंड को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. आखिरी क्वार्टर के खेल खत्म होने पर भारत और न्यूजीलैंड कास्कोर 1-1 पर रहा. अब शूटआउट में मैच का फैसला होगा.
आखिरी समय में न्यूजीलैंड ने की वापसी, स्कोर 1-1 की बराबरी पर
भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने के करीब, भारत की न्यूजीलैंड पर 1-0 की बढ़त कायम
पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-18 से जीत लिया. सिंधु ने सिंगापुर की यो जिया मिन से पहले गेम जीत लिया है.
चौथा क्वार्टर शुरू, भारत की अभी भी 1-0 की बढ़त है.
CWG 2022, IND vs NZ Live: तीसरे क्वार्टर के खेल के बाद भारत की न्यूजीलैंड पर 1-0 की बढ़त कायम है. तीसरे क्वार्टर में कीवी टीम को एक मौका मिला था लेकिन भारतीय टीम ने वीडियो रैफरल लिया जो भारतीय टीम के पक्ष में गया. अब आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम अपने परफॉर्मेंस को इसी तरह से बरकार रखना चाहेगी.
IND vs NZ, Hockey तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों का आक्रमक खेल देखने को मिला है लेकिन इस समय भी भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 1-0 से आगे है.
बैडमिंटन के महिला एकल सेमीफाइनल में पीवी सिंधू का मुकाबला शुरू हो गया है.
IND vs NZ, Hockey तीसरे क्वार्टर का खेल शुरू हो गया है. भारतीय महिला टीम अपनी बढ़त को इस क्वार्टर में भी बनाए रखना चाहेगी.
IND vs NZ, Hockey ब्रॉन्ज मेडल मैच: दूसरा क्वार्टर खत्म, भारत 1-0 से आगे, भारत की सलीमा टेटे ने भारत की ओर से दागा पहला गोल.
भारत आगे - भारत की सलीमा टेटे ने दूसरे क्वार्टर के 29वें मिनट में भारत के लिए दागा पहला गोल, भारत 1-0 से आगे.
IND vs NZ Hockey: दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम बढ़त बनाना चाहेगी, पहला क्वार्टर दोनों टीमों के लिए कोई खास नहीं रहा था, दोनों टीम गोल दागने में नाकाम रही थी.
Hockey: IND vs NZ: दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू, पहले क्वार्टर में दोनों टीम का स्कोर 0-0 पर रहा था. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीम आक्रमक खेल दिखा रही है.
Hockey: पहले क्वार्टर में दोनों टीम का स्कोर 0-0 रहा है.
Live: ब्रॉन्ज मेडल मैच में पहले क्वार्टर का खेल शुरू हो गया है. इस समय तक दोनों टीम का स्कोर 0-0 है
भारतीय महिला टीम का ब्रॉन्ज मेडल गेम शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला है. भारत की महिला हॉकी टीम कॉमनवेल्थ के इतिहास में एक दफा गोल्ड मेडल अपने नाम करने में सफल रही है. बता दें कि सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने शूट आउट में हराकर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को तोड़ दिया था.
भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने मैदान पर कुछ ही देर में उतरने वाली है. न्यूजीलैंड की टीम के साथ होना है मुकाबला.
भारतीय महिला हॉकी टीम आज ब्रॉन्ज मेडल मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. यह मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने कॉमनवेल्थ में एक बार गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीत चुकी है. साल 2002 में मैनचेस्टर में खेले गए कॉमनवेल्थ में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता था तो वहीं 2006 मेलबर्न में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही थी. आज यानि ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड की महिला टीम से होने वाला है. साल 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम नंबर 4 पर रही थी. इस बार भारत के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है.