विज्ञापन
This Article is From May 28, 2022

Champions League final 2022: रियल मैड्रिड VS लिवरपूल, जानें कब और कहां देखें Live Match, पूरी डिटेल्स

Champions League final 202"2: फुटबॉल वर्ल्ड कप के बाद चैंपियन लीग टूर्नामेंट फुटबॉल जगत में सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है. अब इस टूर्नामेंट का फाइनल होने वाला है.

Champions League final 2022: रियल मैड्रिड VS लिवरपूल, जानें कब और कहां देखें Live Match, पूरी डिटेल्स
Champions League final 2022: रियल मैड्रिड VS लिवरपूल

Champions League final 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप के बाद चैंपियन लीग टूर्नामेंट फुटबॉल जगत में सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है. अब इस टूर्नामेंट का फाइनल होने वाला है. फुटबॉल के फैन्स के लिए यह फाइनल रोमांच के सागर में गोते लगाने जैसा है. चैंपियंस लीग फ़ाइनल में रियल मड्रिड VS लिवरपूल (Liverpool vs Real Madrid) की टीम आमने सामने हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच रविवार 29 मई को पेरिस के स्टेड डि फ्रांस (Stade de France) स्टेडियम में खेला जाएगा. निकहत जरीन और मैरीकॉम के बीच दूर हुई कड़वाहट, 'अपने आदर्श के आशीर्वाद के बिना जीत पूरी नहीं होती'

रियल मड्रिड VS लिवरपूल, किसने कितना है दम
बता दें कि चैंपियन लीग  का खिताब रियल मैड्रिड ने 13 बार जीता है वहीं, दूसरी ओर लिवरपूल 6 बार यह खिताब जीतने में सफल रही है. साल 2018 के चैंपियन लीग फाइनल में भी दोनों ही टीमें आमने-सामने थी, जिसमें मैड्रिड की टीम खिताब जीतने में सफल रही थी. उस ऐतिहासिक फाइनल में रियन मैड्रिड ने लिवरपूल को 3-1 से हरा दिया था. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

दोनों टीमों के बीच दो बार हुई है खिताबी जंग
रियल मड्रिड और लिवरपूल की टीम चैंपियन लीग फाइनल में दो बार भिड़ी हैं. पहला सामना साल 1981 में हुआ था जिसमें लिवरपूल को जीत मिली थी. वहीं, 2018 में मैड्रिड को जीत मिली थी. 

मैच डिटेल:

भारत में समय – 12.30 AM IST (यानि रात 12: 30 बजे से मैच का लुत्फ ले सकेंगे.

वेन्यू – स्टेड डी फ्रांस, पेरिस

भारत में कहां होगा लाइव टेलीकास्ट
Champions League final का लाइव टेलीकास्ट भारत में Sony Ten 2 SD & HD पर होगा तो वहीं (Online streaming) ऑनलाइन स्ट्रीमिंग SonyLIV, JioTV पर होगा. इस बार हिन्दी में भी मैच का मजा फुटबॉल के फैन्स ले सकते हैं. 

नीरज चोपड़ा के Tweet पर निकहत जरीन का रिप्लाई हुआ Viral, 'लट्ठ गाड़ के वापस आने का सोची थी'

टीम इस प्रकार हो सकती है
लिवरपूल: एलिसन, अलेक्जेंडर-अर्नोल्ड, कोनाटे, वैन डिजक, रॉबर्टसन; हेंडरसन, फैबिन्हो, कीता, मोहम्मद सलाह , माने, लुइस डियाज़ू

रियल मैड्रिड: कर्टोइस; कार्वाजल, एडर मिलिटाओ, अलाबा, मेंडी; क्रोस, कासेमिरो, मोड्रिक; वाल्वरडे, करीम बेंजेमा, विनीसियस जूनियर

दो खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इस फाइनल मैच में मुख्य रूप से लिवरपूर के मोहम्मद सलाह और मैड्रिड टीम के करीम बेंजेमा पर सबकी नजर रहेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com