विज्ञापन
This Article is From May 20, 2022

महिला बॉक्सर Nikhat Zareen ने ऐतिहासिक कारनामे के बाद NDTV से की खास बातचीत, बताई सफर की रोचक कहानी, Video

महिला बॉक्सर निकहत जरीन ने 52 किग्रा. कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने के बाद NDTV से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने अपने रोमांचक सफर पर प्रकाश डाला है.

महिला बॉक्सर निकहत जरीन

नई दिल्ली:

देश की 25 वर्षीय महिला बॉक्सर निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने बीते गुरुवार को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Boxing Championship) में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. दरअसल भारतीय महिला बॉक्सर ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 52 किग्रा. कैटेगरी में थाईलैंड की जिटपॉन्ग जुटामस (Jitpong Jutamas) को 5-0 से मात देते हुए गोल्ड मेडल (Gold Medal) पर अपना कब्जा जमाया है. जरीन के इस उम्दा प्रदर्शन के बाद उनकी चारो तरफ सराहना हो रही है. 

जरीन के इस ऐतिहासिक कारनामे के बाद NDTV ने उनका खास साक्षात्कार लिया. इस दौरान महिला खिलाड़ी ने कई सवालों का जवाब दिया और अपने सफर के बारे में विस्तार से बातचीत की. जरीन की हमेशा से ही चाहत थी कि वो एक दिन ट्विटर पर ट्रेंड करें. जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि आपकी हमेशा से चाहत थी कि आप ट्विटर पर ट्रेंड करें, और जब आज आप ट्विटर पर ट्रेंड पर कर रही हैं तो आपको कैसा लग रहा है. पत्रकार के इस सवाल पर महिला खिलाड़ी ने जवाब देते हुए कहा, 'नही मैंने पूछा क्या मैं ट्रेंड कर रही हूं. अगर हां तो यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. यह मेरा सपना था कि मैं एक दिन ट्विटर पर ट्रेंड करूं.'

IPL 2022 Points Table Update: फिर से टॉप 4 में पहुंची आरसीबी, पॉइंट्स टेबल में पढ़ें अन्य टीमों की क्या है स्थिति

इसके अलावा जब उनसे कहा गया कि उन्हें बधाई देने के लिए पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'मुझे पता नहीं था. मेरा मोबाइल डिस्चार्ज है. इसलिए मैं अपना मोबाइल खोल नहीं पाई हूं. हम लोग होटल जा रहे हैं. एक बार मैं होटल पहुंच जाऊं तो इत्मीनान के साथ सबकुछ देखूंगी. अगर उन्होंने ट्वीट किया है मेरे लिए तो यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री ने हमारे लिए ट्वीट किया है.'

महिला बॉक्सर से जब पूछा गया कि उनके जीतने के बाद उनके आंखों में आंसू क्यों आ गए. इस पर महिला खिलाड़ी ने कहा, 'बिल्कुल अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने के बाद किसको रोना नहीं आएगा. इतना संघर्ष और मेहनत के बाद जब मुझे गोल्ड मिला तो मैं थोड़ी इमोशनल हो गई थी.'

आरसीबी के लिए कोहली ने बनाया विराट रिकॉर्ड, यहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल

बता दें जरीन देश की पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर हैं, जिन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. जरीन के अलावा देश के लिए इस चैंपियनशिप में एमसी मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा सी. ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. मैरीकॉम के नाम र्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छह बार गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: