Biopic on Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम को लेकर भारतीय दिग्गज नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक खास बात कही है जो फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. जियो सिनेमा पर इंटरव्यू के दौरान जब नीरज से अरशद को लेकर एक मजेदार सवाल किया गया, नीरज से पूछा गया कि यदि पाकिस्तान के अरशद नदीम पर बायोपिक बने तो बॉलीवुड का कौन सा एक्टर उनका किरदार निभा पाएगा. इस सवाल पर नीरज ने अपनी राय दी, पहले तो नीरज शांत रहे लेकिन फिर कुछ देर सोचने के बाद कहा कि, "लंबाई वाला ही कोई एक्टर देखना होगा, अपने इंडिया में अभी तो कोई नहीं लेकिन जवानी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कर सकते थे. अमिताभ बच्चन, अरशद के किरदार में खूब जमते."
वहीं, दूसरी ओर जब अरशद से पूछा गया कि नीरज का किरदार कौन सा अभिनेता निभा सकता है. इसपर अरशद ने कहा कि, "मुझे लगता है कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) नीरज का किरदार निभा सकते हैं". अरशद के इतना कहते ही दोनों जोर से हंसने लग जाते हैं.
पेरिस ओलंपिक की बात करें तो फाइनल में अरशद ने 92.97 मीटर तक दूर भाला फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया तो वहीं, गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की. वहीं, नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम करने में सफलता पाई. बता दें कि अरशद के गोल्ड जीतने से पाकिस्तान के लिए यह ओलंपिक एक तरह से सफल रहा.
ओलंपिक में आखिरी बार पाकिस्तान ने साल 1992 में मेडल जीता था. 1992 में हॉकी टीम ने बार्सिलोना ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता हासिल की . इसके अलावा पाकिस्तान ने ओलंपिक में 40 साल बाद गोल्ड मेडल जीता है. 1984 के ओलंपिक में पाकिस्तान की हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता था.
पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले एथलीट
नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स) - सिल्वर मेडल
अमन सहरावत (कुश्ती) - ब्रॉन्ज मेडल
भारतीय पुरुष हॉकी टीम - ब्रॉन्ज मेडल
स्वप्निल कुसाले (शूटिंग) - ब्रॉन्ज मेडल
मनु भाकर-सरबजोत सिंह (शूटिंग) - ब्रॉन्ज मेडल
मनु भाकर (शूटिंग) - ब्रॉन्ज मेडल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं