विज्ञापन
1 year ago

Asian Games 2023, September 25: हांगझाऊ में जारी एशियाई खेलों का दूसरा दिन भारत के लिए तुलनात्मक रूप से काफी बेहतर रहा. और सोमवार को भारत ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए. जहां भारतीय वीमेन क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीता, तो इससे पहले भारत ने पुरुषों की 10 मी. एयर रायफल में सोने पर कब्जा किया, जो सोमवार को भारत के नजरिए से दिन का आकर्षण रहीं.निशानेबाजों और रोअर्स ने भी पदक तालिका में कांस्य पदक दिलाकर भारत को आगे बढ़ाने में योगादन दिया. और दिन की समाप्ति पर भारत ने खाते में कुल 12 (2 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक जमा कर लिए हैं). वहीं, वुशु में रोशिबिना ने भारत के लिए कांस्य सुनिश्चत कर दिया. और इस पदक को मिलाकर भारत के अभी तक के पदकों की कुल संख्या 12 हो गई.

मेडल टैली || एशियन गेम्स अपडेट ||

Here are the Live Updates of Asian Games 2023, September 25 action straight from Hangzhou:

Asian Games 2023 Live Updates Day 2: दूसरे दिन का समापन
हांघझाऊ में जारी एशियाई खेलों का दूसरा दिन भारत के लिए तुलनात्मक रूप से काफी बेहतर रहा. और सोमवार को भारत ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए. जहां भारतीय वीमेन क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीता, तो इससे पहले भारत ने पुरुषों की 10 मी. एयर रायफल में सोने पर कब्जा किया, जो सोमवार को भारत के नजरिए से दिन का आकर्षण रहीं.

निशानेबाजों और रोअर्स ने भी पदक तालिका में कांस्य पदक दिलाकर भारत को आगे बढ़ाने में योगादन दिया. और दिन की समाप्ति पर भारत ने खाते में कुल 12 (2 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक जमा कर लिए हैं). वहीं, वुशु में रोशिबिना ने भारत के लिए कांस्य सुनिश्चत कर दिया. ..तो आज हमें इजाजत दीजिए..तीसरे दिन सुबह आपसे फिर मुलाकात होगी..गुड नाइट
Asian Games 2023 Live Updates Day 2: विक्रांत हारे
वुशु में  विक्रांत बालियान हार गए. 65 किग्रा भार वर्ग में उन्हें इंडोनेशिया के सैमुअल मार्बन ने मात दी

Asian Games 2023 Live Updates Day 2: प्रणति नायक ने क्वालीफाई किया
महिला जिम्नास्ट प्रणति नायक ने वॉल्ट प्रतिस्पर्धा और ऑलराउंड फाइनल के लिए  क्वालीफाई कर लिया है. वॉल्ट इवेंट में वह 12.716 के स्कोर के साथ छठे नंबर पर रहीं. फाइनल के लिए शीर्ष 8 खिलाड़ी क्वालीफाई करते हैं. ऑलराउंड स्पर्धा में प्रणति 23वें नंबर पर रहीं. इसमें शीर्ष 24 खिलाड़ी क्वालीफाई करते हैं.

Asian Games 2023 Live Updates Day 2: निशांत अगले दौर में पहुंचे
मुक्केबाजी के 71 किग्रा भार वर्ग में भारत के निशांत देव ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया है..

Asian Games 2023 Live Updates Day 2: फ्री-स्टाइल तैराकी रिले का परिणाम
Asian Games 2023 Live Updates Day 2: लिखित राज को नहीं मिला पदक
लिखिथ सेल्वाराज पुरुषों की 100 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक फाइनल में सातवें नंबर पर रहे. उन्होंने 1:01:62 सेकेंड का समय लिया. चीन के क्विन हैयांग ने रिकॉर्ड 57.76 की टाइमिंग के साथ स्वर्ण पदक जीता

बॉक्सिंग: दीपक प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

भारतीय बॉक्सर 51 किग्रा भार वर्ग के अंतिम 16 में पहुंच गए हैं. उन्होंने मलयेशियाई बॉक्सर को 5-0 से मात दी

Asian Games 2023 Live Updates Day 2: वुशु में पदक् पक्का

भारत की रोशिबिना को कजाखिस्तान की आइमन कार्शयाागा के खिलाफ 60 किग्रा क्वार्टरफाइनल में भिड़ना था. भारतीय खिलाड़ी शुरुआत से ही आक्रामक थीं. उन्होंने कुछ अच्छे प्रहार शुरुआत में करके बढ़त बना ली. प्रतिद्वंद्वी ने काफी प्रयास किए, लेकिन रोशिबिना की बराबरी नहीं कर सकीं. इस तरह उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए पदक सुनिश्चित कर लिया.
Asian Games 2023 Live Updates Day 2: श्रीहरि नहीं जीत सके पदक

श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 50 बैकस्ट्रोक फाइनल में श्रीहरि नटराज छठे नंबर पर रहे. उन्होंने 23.39 का समय निकाला. चीन के जियायु झू ने गोल्ड और गुकाईलाई वांग ने रजत पदक जीता. जापान के राइयोसुक इरी को कांस्य मिला
Asian Games 2023: भारत के नाम अबतक 11 मेडल
Asian Games Live: भारत के नाम अबतक हुए 11 मेडल, 2 गोल्ड
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम- गोल्ड मेडल
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर मेडल
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल 
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल

Asian Games 2023 Updates: क्रिकेट में पहली बार भारत को मिला ऐतिहासिक गोल्ड
Asian Games Live: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास
Asian Games Live: भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड मेडल, फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराया, एशियन गेम्स में भारत को मिला दूसरा गोल्ड मेडल.
Asian Games Cricket Live: भारतीय महिला टीम गोल्ड से केवल 2 ओवर दूर है. श्रीलंका के 6 विकेट गिर गए हैं. 

श्रीलंका- 87/6 (18 ओवर)
Asian Games Live Cricket: रोमांचक मैच
मैच काफी रोमांचक होता दिख रहा है. भारतीय महिला टीम द्वारा दिए गए 117 रनो ंके लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अबतक 13.4 ओर में 4 विकेट पर 66 रन बना लिए हैं. 

श्रीलंका 66/4 (13.4 ओवर), टारगेट 117 रन
Asian Games Live: बास्केटबॉल में मिला-जुला दिन
भारतीय बास्केटबॉल  टीम के लिए आजका दिन मिला-जुला रहा, पुरुष टीम ने मलेशिया को हराया जबकि महिलाएं  टीम को उज्बेकिस्तान के खिलाफ अपना हारना पड़ा था.  पुरुषों की स्पर्धा में, भारत के सहज प्रताप सिंह सेखों ने 10 अंक बनाए और पूल सी मैच में मलेशिया के खिलाफ अपनी टीम को 20-16 से जीत दिलाने में मदद की.
Asian Games Cricket Live: भारत ने श्रीलंका को 117 रनों का टारगेट दिया है.
भारतीय महिला टीम ने गोल्ड मेडल वाले मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए हैं. भारत ने श्रीलंका को 117 रनों का टारगेट दिया है. 
Asian Games 2023: टेनिस में भारत को झटका, बोपन्ना-भाम्बरी हारे

रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी उज्बेकिस्तान से दूसरे दौर में हार गई है.भारतीय जोड़ी ने पहला सेट जीत लिया था लेकिन फिर दूसरे सेट में हार गई और टाई-ब्रेकर हो गया.
Asian Games Live Update: भारतीय टेनिस जोड़ी क्वार्टर फाइनल में
रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने कोर्ट पर दबदबा बनाते हुए इंडोनेशिया के डेविड सुसांतो और इग्नाटियस ए. सुसांतो को 6-3, 6-2  से हराया कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. 
Asian Games Live Update: विजयवीर चौथे स्थान पर रहे
विजयवीर सिद्धू 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के व्यक्तिगत फाइनल में निराशाजनक परफॉर्मेंस रहा और वो  चौथे स्थान पर रहे.
Asian Games update Live:  भारतीय टेनिस जोड़ी ने जीता पहला सेट
युकी भांबरी और रोहन बोपन्ना ने पुरुष युगल के दूसरे राउंड के मैच में उज्बेकिस्तान के खिलाफ पहला सेट जीत लिया है.
, Asian Games Final 2023: Cricket, भारतीय महिला टीम ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला
India Women vs Sri Lanka Women, Live Score: भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 
Asian Games 2023 Live Updates:  महिला क्रिकेट, गोल्ड मेडल मैच

श्रीलंका के खिलाफ भारत की महिला क्रिकेट फाइनल शुरू होने वाला है: 
Asian Games 2023 Live Updates: शूटिंग, विजयवीर सिद्धू फाइनल में पहुंचे
भारत के विजयवीर सिद्धू 25 मीटर पुरुषों की रैपिड फायर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं, वह कुल 582 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहे. उनके अलावा आदर्श सिंह 576 के साथ 14वें और अनीश भानवाला 560 के साथ 21वें स्थान पर रहे. फाइनल 11:30 बजे होगा
Asian Games 2023 Live Updates:  शूटिंग, विजयवीर सिद्धू फाइनल में पहुंचे

भारत के विजयवीर सिद्धू 25 मीटर पुरुषों की रैपिड फायर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं. कुल 582 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहे. उनके अलावा आदर्श सिंह 576 के साथ 14वें और अनीश भानवाला 560 के साथ 21वें स्थान पर रहे. फाइनल सुबह 11:30 बजे होगा.
Asian Games 2023 Live Updates: शूटिंग में अब ब्रॉन्ज मेडल
Asian Games 2023 Live Updates:   ब्रॉन्ज मेडल !! 10 मीटर पुरुष राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने के बाद टीम भारत  ने अब 25 मीटर पुरुष रैपिड फायर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. विजयवीर सिद्धू, अनीश और आदर्श सिंह वाली टीम ने 1718 स्कोर करके ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने में कामयाबी पाई है. 
Asian Games 2023 Live Updates:  टेनिस : रुतुजा भोसले ने रोड 16 में क्वासीफाई किया
भारत की रुतुजा भोसले टेनिस महिला एकल स्पर्धा के राउंड 16 में प्रवेश कर गईं हैं.  उन्होंने कजाकिस्तान की अरुझान सगांडीकोवा को 7-6 (2), 6-2 से हराया.
Asian Games 2023: भारत के नाम अबतक कुल 9 मेडल आ चुके हैं



Asian Games 2023 Live Updates: निशानेबाजी : तोमर ने ब्रॉन्ज मेडल
ब्रॉन्ज मेडल !! भारत के लिए एक और मेडल, ऐश्वर्य तोमर ने व्यक्तिगत स्पर्धा में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में 228.8 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल  जीत लिया है.  गोल्ड मेडल चीन के शेंग लिहाओ ने जीता, जिन्होंने 253.3 अंकों के साथ विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा है. साउथ कोरिया के हाजुन पार्क ने 251.3 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी पाई है. 
Asian Games 2023 Live Updates:  - रोइंग में भारत को मिले 5 मेडल

भारतीय रोइंग दल ने इस एशियाई खेल अभियान में कुल 5 मेडल (2 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल) के साथ समाप्त किया है.

1.पुरुषों की  डबल स्कल्स - सिल्वर
2.मेन्स कॉक्स्ड आठ- सिल्वर
3.पुरुषों का कॉक्सलेस फोर - ब्रॉन्ज मेडल
4.पुरुषों की कॉक्सलेस जोड़ी - ब्रॉन्ज मेडल
5.पुरुषों की क्वाड्रपल स्कल्स - ब्रॉन्ज मेडल
Asian Games 2023 Live Updates: भारत के लिए शूटिंग में मेडल हुआ पक्का
भारत के लिए एक और मेडल पक्का हो गया है , पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में रुद्राक्ष पाटिल और ऐश्वर्या तोमर टॉप चार में पहुंच गई हैं.  तोमर 188.0 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर जबकि पाटिल 187.4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे हैं. 
Asian Games 2023 Live Updates:  रग्बी में भारतीय महिलाएं सिंगापुर से हारीं
भारतीय महिला रग्बी  टीम को पूल एफ मैच में सिंगापुर के खिलाफ 0-15 से निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा. हांग्जो में यह उनकी लगातार तीसरी हार है.
Asian Games 2023 Live Updates: तैराकी:  लिकिथ सेल्वराज प्रेमा फाइनल में पहुंचे

भारत के लिकिथ सेल्वराज प्रेमा ने 1:01.98 सेकेंड का समय लेकर प्रेमा हीट 3 में चौथे स्थान पर रहीं.  गोल्ड के लिए मुकाबला बाद में होगा.  
Asian Games 2023: अबतक भारत के नाम 8 मेडल
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड 
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर 
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर 
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य 
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर 
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज 
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज 
Asian Games 2023 Live Updates: रोइंग, भारत ने पुरुषों की क्वाड्रपल स्कल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता
एक और ब्रॉन्ज मेडल, पुरुषों की क्वाड्रपल स्कल्स में भारत को एक और ब्रॉन्ज मेडल मिला है. भारतीय टीम जिसमें सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जैकर खान, सुखमीत सिंह शामिल थे, उन्होंने 6:08:61 का समय दर्ज किया. गोल्ड चीन ने जीता, जिसने 6:02.65 का समय निकाला, जबकि उज्बेकिस्तान ने 6:04.64 के समय के साथ सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी पाई.
Asian Games 2023 Live Updates: टेनिस : अंकिता रैना आरडी 16 में पहुंची
भारत की अंकिता रैना टेनिस महिला एकल स्पर्धा के 16वें राउंड में पहुंच गईं हैं. उन्होंने उज्बेकिस्तान की सबरीना ओलिमजोनोवा को 6-0, 6-0 से हराया. अब वह हांगकांग की पटाली करुणारत्ने और मकाऊ की सी नोंग इयू के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी.
Asian Games 2023 Live Updates: टेनिस रामकुमार रामनाथन को मिला वॉकओवर
Asian Games में टेनिस पुरुष एकल स्पर्धा में भारत के रामकुमार रामनाथन को वॉकओवर मिला, उन्हें ताजिकिस्तान के सुनातुलो इस्रोइलोव के खिलाफ दूसरे दौर के मैच में वॉकओवर मिला. इसके साथ ही वह अब राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई कर गए हैं, जहां उनका मुकाबला कतर के मुबारक अल हररासी और जापान के दूसरे वरीय योसुके वतनुकी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
Asian Games 2023 Update: तैराकी, धीनिधि देसिंघु चौथे स्थान पर रहे
महिलाओं की 200 मीटर फ़्रीस्टाइल तैराकी की पहली हीट में भारत की धीनिधि देसिंघु चौथे स्थान पर रहीं हैं. देसिंघु टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र की भारतीय एथलीट भी हैं.
Asian Games 2023 Live Updates: तैराकी: श्रीहरि नटराज तीसरे स्थान पर रहे भारत के श्रीहरि नटराज पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक में हीट 4 में 25.43 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
Asian Games 2023: भारत को पहला गोल्ड मेडल
Asian Games 2023: अबतक 7 मेडल भारत के नाम
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर मेडल
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर मेडल
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
Asian Games 2023 Live Updates: रोइंग में भारत को मिला ब्रॉन्ज मेडल
भारत को एक और मेडल मिला है. रोइंग की मेन्स फोर स्पर्धा में जसविंदर, आशीष, पुनीत और आशीष ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता पाई है. 
Asian Games 2023 Live Updates: एशियन गेम्स में भारत के खाते में पहला गोल्ड मेडल
Asian Games 2023 Live Updates: निशानेबाजी में भारत ने जीता गोल्ड मेडल
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम शूटिंग स्पर्धा में भारत ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. यह 1893.7 के कुल स्कोर के साथ भारत के लिए एक विश्व रिकॉर्ड भी है, दिव्यांश, रुद्रंकेश और ऐश्वर्या खुशी से जश्न मना रहे हैं. कोरिया गणराज्य 1890.1 के साथ दूसरे और चीन 1888.2 के साथ तीसरे स्थान पर है.
 
Asian Games 2023 Live Updates: निशानेबाजी: सीरीज 6 का स्कोर
भारतीय निशानेबाजों की पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के लिए सीरीज 6 स्कोर:

तोमर: 105.3

रुद्राक्ष: 105.6

दिव्यांश:104.9

इस प्रक्रिया में, भारत ने टीम स्पर्धा में 10 मीटर पुरुष राइफल विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. अंतिम स्कोर 1893.7 अंक है.
Asian Games 2023 Live Updates: निशानेबाजी: पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में सीरीज 5 के बाद भारत शीर्ष पर रहा पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल सीरीज़ के 5 स्कोर सामने आ गए हैं. भारत शीर्ष पर बना हुआ है. बस एक सीरीज बाकी है.

 तोमर: 105.7 
 रुद्राक्ष:106.7 
 दिव्यांश: 106.3
Asian Games 2023 Live Updates: निशानेबाजी: पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत कोरिया और चीन से आगे है.  सीरीज 4 के बाद भारत शीर्ष स्थान पर है. उस स्थान पर बने रहने की जरूरत है.

1. भारत: 1513.2

2. कोरिया: 1669.8

3. चीन: 1563.9
Asian Games 2023 Live Updates: रोइंग: बलराज पंवार चौथे स्थान पर रहे
भारत के बलराज पंवार दुर्भाग्य से पोडियम पर जगह बनाने से चूक गए. वह 7:08.79 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे. 500 मीटर की अंतिम दूरी के कारण उन्हें शीर्ष 4 में जगह नहीं मिली.
Asian Games 2023 Live Updates: शूटिंग में 4 इवेंट
दिन की शुरुआत करने के लिए हमारे पास 4 शूटिंग इवेंट हैं.

10 मीटर एयर राइफल पुरुष योग्यता: दिव्यांश पंवार, रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर

10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम फाइनल (पदक स्पर्धा): दिव्यांश पंवार, रुद्रंक्ष बालासाहेब पाटिल, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष योग्यता चरण 2: आदर्श सिंह, अनीश, विजयवीर सिद्धू

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम पुरुष चरण 2 (पदक स्पर्धा): आदर्श सिंह, अनीश, विजयवीर सिद्धू

Asian Games LIVE: क्या आज भारत हासिल कर पाएंगा गोल्ड मेडल
नमस्ते !!  एशियन गेम्स 2023 लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. भारत के नाम पहले ही 5 पदक हैं लेकिन अबतक भारत के पास गोल्ड मेडल नहीं हैं. देखना होगा कि आज भारतीय दल गोल्ड मेडल हासिल कर पाएंगी या नहीं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com