विश्वनाथन आनंद को पछाड़ कर डी गुकेश ने किया बड़ा कारनामा, आनंद महिंद्रा के ट्वीट ने लूटी महफिल

Anand Mahindra Tweet viral: पिछले 36 सालों से भारत के टॉप रैंकिंग चेस खिलाड़ी बने रहने वाले विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand)  को 17 साल के युवा खिलाड़ी डी गुकेश ने झटका दिया

विश्वनाथन आनंद को पछाड़ कर डी गुकेश ने किया बड़ा कारनामा, आनंद महिंद्रा के ट्वीट ने लूटी महफिल

Anand Mahindra Tweet viral: डी गुकेश ने रचा इतिहास

Anand Mahindra Tweet viral: पिछले 36 सालों से भारत के टॉप रैंकिंग चेस खिलाड़ी बने रहने वाले विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand)  को 17 साल के युवा खिलाड़ी डी गुकेश ने झटका दिया. गुकेश ने विश्व कप के दूसरे दौर में जीत दर्ज की और फिडे रैंकिंग में आनंद को पीछे छोड़ा. विश्वनाथन आनंद  के पिछड़ने के बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल है. आनंद ने अपने ट्वीट में लिखा, "वाह..डीगुकेश, आपके साथ की यह तस्वीर और कुछ चालें जो आपने मुझे अपने खिलाफ खेलने की अनुमति दी थीं, मेरी यादों के संग्रह का बेहद मूल्यवान हिस्सा. क्या आप दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन सकते हैं... और विश्वनाथन , यह अजीब लग रहा होगा कि कोई आपसे आगे निकल गया, लेकिन यह कितना संतोषजनक है कि यह वह व्यक्ति है जिसे आपने गेम खेलने के लिए प्रेरित किया है..".

सोशल मीडिया पर महिंद्रा का यह ट्वीट फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें कि गुकेश को 2.5 रेटिंग अंक का फायदा हुआ और उनकी लाइव रेटिंग 2755.9 पहुंच गई जबकि आनंद की रेटिंग 2754.0 है, इसके साथ ही गुकेश लाइव रैंकिंग में आनंद को पछाड़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए. पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद 10वें स्थान पर खिसक गए.

जुलाई 1991 में पहली बार विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले आनंद जनवरी 1987 से भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. गुकेश अगले दौर में हमवतन एसएल नारायणन से भिड़ेंगे. (भाषा के इनपुट के साथ)


--- ये भी पढ़ें ---

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल