Anand Mahindra Tweet viral: डी गुकेश ने रचा इतिहास
Anand Mahindra Tweet viral: पिछले 36 सालों से भारत के टॉप रैंकिंग चेस खिलाड़ी बने रहने वाले विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) को 17 साल के युवा खिलाड़ी डी गुकेश ने झटका दिया. गुकेश ने विश्व कप के दूसरे दौर में जीत दर्ज की और फिडे रैंकिंग में आनंद को पीछे छोड़ा. विश्वनाथन आनंद के पिछड़ने के बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल है. आनंद ने अपने ट्वीट में लिखा, "वाह..डीगुकेश, आपके साथ की यह तस्वीर और कुछ चालें जो आपने मुझे अपने खिलाफ खेलने की अनुमति दी थीं, मेरी यादों के संग्रह का बेहद मूल्यवान हिस्सा. क्या आप दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन सकते हैं... और विश्वनाथन , यह अजीब लग रहा होगा कि कोई आपसे आगे निकल गया, लेकिन यह कितना संतोषजनक है कि यह वह व्यक्ति है जिसे आपने गेम खेलने के लिए प्रेरित किया है..".