विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2023

फीफा विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई की जंग, भारत को कतर के खिलाफ मिली 0-3 से हार

2026 FIFA World Cup second round qualifiers: क्वालीफायर के दूसरे दौर के अपने शुरुआती मुकाबले में 16 नवंबर को कुवैत को 1-0 से हराने वाली भारतीय टीम के पास ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए अगले दौर में क्वालीफाई करने का मौका है.

फीफा विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई की जंग, भारत को कतर के खिलाफ मिली 0-3 से हार
भारत को कतर के खिलाफ मिली 0-3 से हार

2026 FIFA World Cup second round qualifiers: भारत को मंगलवार को 2026 फीफा विश्व कप के दूसरे दौर के क्वालीफायर के अपने दूसरे मैच में एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने ग्रुप ए के इस मुकाबले में कतर को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन मेहमान टीम ने कलिंगा स्टेडियम में पूरे 90 मिनट तक दबदबा बनाए रखा. टीम ने अगर कुछ मौके गंवाए ना होते तो उनकी जीत का अंतर और बड़ा होता. कतर के लिए मुस्तफा तारेक मशाल (चौथे मिनट), अलमेओज अली (47वें मिनट) और यूसुफ अदुरिसाग (86वें मिनट) ने गोल किए.

भारतीय टीम ने चार साल पहले कतर को उनके घरेलू मैदान में गोलरहित ड्रॉ पर रोका था. टीम उस मुकाबले से प्रेरणा लेकर मैदान पर उतरी थी लेकिन बमुश्किल गोल करने के कुछ मौके ही बना सकी. पहले हाफ के अंत में भारत के पास दो मौके थे लेकिन टीम ने उन्हें गंवा दिया. क्वालीफायर के दूसरे दौर के अपने शुरुआती मुकाबले में 16 नवंबर को कुवैत को 1-0 से हराने वाली भारतीय टीम के पास ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए अगले दौर में क्वालीफाई करने का मौका है.

मैच की शुरुआत में ही भारतीय रक्षापंक्ति की कलई खुल गई. टीम ने चौथे मिनट में ही एक गोल खा लिया. कॉर्नर से मिली किक पर कतर के तीन खिलाड़ियों ने भारतीय बॉक्स के अंदर पास का आदान-प्रदान किया लेकिन घरेलू टीम का कोई भी डिफेंडर गेंद को छू नहीं सका.  मशाल ने दाएं पैर से जमीनी किक लगाकर गोलकीपर अमरिंदर सिंह को छका कर टीम का खाता खोला.

कोच स्टिमक ने अनुभवी गुरप्रीत सिंह संधू के स्थान पर अमरिंदर को मौका दिया था. अकरम अफीफ ने इसके बाद तीन मौके गंवाए जिससे भारतीय टीम बड़े अंतर से पिछड़ने से बच गयी. अफीफ दूसरे मिनट में गोल करने का आसान मौका गंवाने के बाद 14वें, 22वें और 26वें मिनट में टीम के गोल अंतर को बढ़ाने में चूक गये. इसके बाद मशाल के हेडर पर अमरिंदर ने शानदार बचाव किया.

मध्यांतर से पहले भारतीय टीम ने दो मौके बनाये जिसमें टीम दूसरे मौके पर करीब से बराबरी करने से चूक गयी. उदांता सिंह और अनिरुद्ध थापा ने गेंद पर अच्छा नियंत्रण दिखाते हुए लालेंगमाविया राल्टे को पास दिया लेकिन वह बॉक्स के किनारे से अपने शॉट को ठीक से लगाने में विफल रहे. थापा ने इसके बाद एक और आसान मौका गंवाया. उन्हें गोल करने के लिए सिर्फ कतर के गोलकीपर मेशाल बार्शम को छकाना था लेकिन उनका प्रयास गोल पोस्ट के करीब से निकल गया.

भारतीय टीम ने पहले हाफ के आखिर में वापसी का दमखम दिखाया लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में ही अलमेओज अली की गोल से टीम की बढ़त 2-0 हो गयी. अली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 8-1 की जीत में टीम के लिए चार गोल दागे थे. मैच के 63वें मिनट में थापा की जगह मैदान में सहल अब्दुल समद उतरे.

दो मिनट पास उनके पास टीम का खाता खोलने का मौका था लेकिन सुरेश सिंह के बनाये मौके को वह भुनाने में नाकाम रहे. मोहम्मद अलबयाती के क्रॉस पर अदुरिसाग ने मैच के 86वें मिनट में गोल कर कतर को 3-0 से आगे कर दिया. भारतीय टीम 2026 विश्व कप क्वालीफायर में अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ अगले साल 21 मार्च को दुशांबे (ताजिकिस्तान) में तटस्थ स्थल पर खेलेगी.

यह भी पढ़ें: 1975 से लेकर 2023 तक: कौन बना विजेता, किसने जीता मैन ऑफ द टूर्नामेंट, यहां देखें पूरा लेख़ा -जोख़ा

यह भी पढ़ें: ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को दिया एक और झटका, विश्व कप की मेजबानी से धोना पड़ा हाथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com