विज्ञापन

US की कतर के साथ 1.2 ट्रिलियन डॉलर की ऐतिहासिक डील

राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका और कतर के बीच 243.5 बिलियन डॉलर से अधिक के आर्थिक सौदों की भी घोषणा की, जिसमें कतर एयरवेज को बोइंग विमान और जीई एयरोस्पेस इंजन की ऐतिहासिक बिक्री भी शामिल है.

US की कतर के साथ 1.2 ट्रिलियन डॉलर की ऐतिहासिक डील

अमेरिका और कतर के बीच आज ऐतिहासिक 1.2 ट्रिलियन डॉलर की ऐतिहासिक डील हुई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका और कतर के बीच 243.5 बिलियन डॉलर से अधिक के आर्थिक सौदों की भी घोषणा की, जिसमें कतर एयरवेज को बोइंग विमान और जीई एयरोस्पेस इंजन की ऐतिहासिक बिक्री भी शामिल है.

व्हाइट हाउस ने एक फैक्ट शीट में कहा कि बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी द्वारा हस्ताक्षरित समझौतों से "कम से कम 1.2 ट्रिलियन डॉलर का 'इकोनॉमिक एक्सचेंज' होगा.

फैक्ट शीट में कहा गया है कि समझौतों में कतर एयरवेज के साथ 96 बिलियन डॉलर का सौदा शामिल है, जिसके तहत GE एयरोस्पेस इंजन वाले 210 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 777X विमान खरीदे जाएंगे. इसमें एक आशय पत्र भी शामिल है, जिसके तहत कतर के अल उदीद एयर बेस और अन्य वायु रक्षा और समुद्री सुरक्षा क्षमताओं में 38 बिलियन डॉलर का निवेश हो सकता है. 

गौरतलब है कि सऊदी अरब की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद ट्रंप कतर की राजधानी पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति खाड़ी देशों की चार दिवसीय यात्रा पर हैं, जिसके तहत उन्होंने सबसे पहले सऊदी अरब का दौरा किया.  2016  और 2020 के बीच उनके पहले कार्यकाल में भी पहली राजकीय यात्रा के तौर पर सऊदी अरब का ही दौरा किया था. इस यात्रा में उनका अंतिम पड़ाव UAE होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com