प्रतीकात्मक चित्र
अहमदाबाद:
गुजरात के वडोदरा में फौजी पिता की बंदूक दोस्त को दिखाने और उसके साथ तस्वीर खींचने के चक्कर में एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ा है.
वडोदरा से मिली ख़बर के मुताबिक, ध्रुवराज राउलजी नामक 21-वर्षीय युवक के सेवानिवृत्त फौजी पिता फतेहसिंह राउलजी घटना के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे, और ध्रुवराज का एक दोस्त उससे मिलने आया हुआ था. पुलिस के मुताबिक, दोस्त ने बताया कि ध्रुवराज उसे अपने पिता की 12 बोर की बंदूक और उसकी गोलियां दिखा रहा था, और बीच में ही फोन आने पर दोस्त कमरे से बाहर चला गया.
NDTV संवाददाता के अनुसार, दोस्त ने पुलिस को बताया है कि उसी दौरान कमरे के भीतर गोली चलने की आवाज़ आई, और जब दोस्त ने अंदर जाकर देखा, तो ध्रुवराज बुरा तरह खून से लथपथ था. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए, और ध्रुवराज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बताया गया है कि अचानक चली गोली ध्रुवराज के पेट में घुसी थी, और फिर पीठ से बाहर निकलकर दीवार में जा घुसी थी.
वडोदरा से मिली ख़बर के मुताबिक, ध्रुवराज राउलजी नामक 21-वर्षीय युवक के सेवानिवृत्त फौजी पिता फतेहसिंह राउलजी घटना के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे, और ध्रुवराज का एक दोस्त उससे मिलने आया हुआ था. पुलिस के मुताबिक, दोस्त ने बताया कि ध्रुवराज उसे अपने पिता की 12 बोर की बंदूक और उसकी गोलियां दिखा रहा था, और बीच में ही फोन आने पर दोस्त कमरे से बाहर चला गया.
NDTV संवाददाता के अनुसार, दोस्त ने पुलिस को बताया है कि उसी दौरान कमरे के भीतर गोली चलने की आवाज़ आई, और जब दोस्त ने अंदर जाकर देखा, तो ध्रुवराज बुरा तरह खून से लथपथ था. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए, और ध्रुवराज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बताया गया है कि अचानक चली गोली ध्रुवराज के पेट में घुसी थी, और फिर पीठ से बाहर निकलकर दीवार में जा घुसी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
युवक की मौत, ध्रुवराज राउलजी, अचानक चली गोली, बंदूक से हादसा, वडोदरा में मौत, Youth Dies, Accidental Death, Accidental Fire, Vadodara Death