विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2015

उल्फा नेता अनूप चेतिया ने 'अतीत की गलतियों' के लिए असम के लोगों से माफी मांगी

उल्फा नेता अनूप चेतिया ने 'अतीत की गलतियों' के लिए असम के लोगों से माफी मांगी
अनूप चेतिया की फाइल तस्वीर
गुवाहाटी: हत्या, अपहरण और हफ्ता वसूली के कई मामलों में आरोपित एवं प्रत्यर्पित उल्फा नेता अनूप चेतिया ने असम के लोगों से 'अतीत की गलतियों' के लिए माफी मांगी और कहा कि वह शांति वार्ता के लिए तैयार है। बांग्लादेश में डेढ़ दशक से ज्यादा समय तक जेल में रहे चेतिया ने पत्रकारों से कहा, अतीत की हमारी गलतियों के लिए मैं असम के लोगों से माफी मांगता हूं।

दो टाडा मामलों के सिलसिले में एक विशेष अदालत के समक्ष पेशी के बाद वहां से बाहर आते हुए उल्फा नेता ने कहा, मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने हमारी क्रांति का विरोध करने पर अपनी जान गंवाई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

चेतिया से जब शांति वार्ता पर उनके रुख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, बहुत लोग शक जताते रहे हैं कि मैं (सरकार के साथ) शांति वार्ता के पक्ष में नहीं हूं। कुछ यह शक करते रहे कि मैं भाग जाऊंगा। लेकिन में शांति वार्ता के पक्ष में हूं। बांग्लादेश से प्रत्यर्पित चेतिया ने कहा, मुझे वापस लाने की कोशिश करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री, विदेश मंत्री, केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का शुक्रगुजार हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनूप चेतिया, उल्फा, असम, शांति वार्ता, Anup Chetia, ULFA, Assam, Peace Talks
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com