विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

अमृतसर रेलवे स्टेशन के टिकट रिजर्वेशन केंद्र में लगी आग, मेन सर्वर और कंप्यूटर जलकर खाक

अमृतसर रेलवे स्टेशन के टिकट रिजर्वेशन केंद्र में लगी आग, मेन सर्वर और कंप्यूटर जलकर खाक
अमृतसर: अमृतसर रेलवे स्टेशन के टिकट आरक्षण केंद्र पर आग लग जाने से मेन सर्वर खाक हो गया, वहीं अन्य उपकरणों को भी खासा नुकसान हुआ। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगी और कुछ ही क्षणों में आग ने पूरे आरक्षण खंड को अपनी चपेट में ले लिया। खिड़कियों पर लगे आठ कंप्यूटरों के अलावा मेन सर्वर को भी नुकसान हुआ है।

अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यात्री ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे और मौजूद टिकट स्टेशन के दूसरे खंड से प्राप्त कर सकते हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमृतसर, अमृतसर रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर आग, Amritsar, Amritsar Railway Station, Fire At Railway Station
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com