प्रतीकात्मक तस्वीर
मेडक, तेलंगाना:
तेलंगाना के मेडक जिले में पांच लोगों ने 26 साल की एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला अभी भी आधी बेहोशी की हालत में है और उसके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब नौ बजे एक गाड़ी से पांच लोग उसे नरसरपुर गांव से दौलताबाद की ओर ले गये और बीच रास्ते में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। इलाके के पुलिस इंस्पेक्टर एन तिरूपति राजू के मुताबिक‘घटना के बाद महिला को संगारेड्डी शहर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। हम एक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं।’इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं