विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2016

जम्मू में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया

जम्मू में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया
प्रतीकात्मक तस्वीर
जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को कहा कि कथित तौर पर सोशल मीडिया की मदद से चलाए जा रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है और करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, उसे जानीपुर इलाके में शिकायत मिली थी कि कुछ वेबसाइटों और सोशल नेटवर्किंग साइटों ने जम्मू में कथित तौर पर एस्कॉर्ट सेवाओं और कॉल गर्लों के विज्ञापन डाले हैं.

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, 'कुछ स्थानीय लोगों की ओर से यह सेवा प्रदान की जा रही थी, जिन्होंने अपने फोन नंबर इन वेबसाइटों पर डाले थे. इन सेवाओं का लाभ उठाना चाह रहे लोग इन नंबरों पर फोन करते थे.'

गुप्ता ने बताया कि इस बाबत एक मामला दर्ज कर लिया गया है और लोगों को वेबसाइटों एवं अन्य सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्मों पर डाले गए फोन नंबरों से ढूंढा जा रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर पुलिस, सोशल मीडिया, सेक्स रैकेट, Sex Racket Busted, Jammu, Social Networks, Flesh Trade
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com