प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद:
विद्युत निगम की ओर से मेंटिनेंस कार्य कराए जाने के चलते आज (रविवार) बिजली की आपूर्ति छह घंटे बंद रहेगी। एसई एसबी यादव ने बताया कि लाइनों और पावर स्टेशनों में सुधार के चलते रविवार को मोरटा से सप्लाई बंद रखी जाएगी, जिससे नंदग्राम, कमला नेहरूनगर और गुलधर के पावर स्टेशन बंद रहेंगे।
नंदग्राम पावर स्टेशन बंद रहने से नंदग्राम, घूकना, मेरठ रोड, आश्रम रोड, सेवा नगर और इंडस्ट्रियल एरिया में सप्लाई बंद रहेगी व कमला नेहरूनगर पावर स्टेशन बंद रहने से कमला नेहरूनगर, संजयनगर, सीबीआई अकादमी, सीएमओ ऑफिस, संयुक्त जिला अस्पताल, आयकर ऑफिस की सप्लाई बंद रहेगी तथा गुलधर क्षेत्र साथ श्रीराम पिस्टन कंपनी को भी बिजली नहीं मिलेगी।
उन्होंने बताया कि मेंटिनेंस कार्य शाम करीब 5 बजे तक ही पूरा होगा और यदि मेंटिनेंस कार्य इसके बाद भी जारी रहा तो सप्लाई देर से शुरू होगी।
नंदग्राम पावर स्टेशन बंद रहने से नंदग्राम, घूकना, मेरठ रोड, आश्रम रोड, सेवा नगर और इंडस्ट्रियल एरिया में सप्लाई बंद रहेगी व कमला नेहरूनगर पावर स्टेशन बंद रहने से कमला नेहरूनगर, संजयनगर, सीबीआई अकादमी, सीएमओ ऑफिस, संयुक्त जिला अस्पताल, आयकर ऑफिस की सप्लाई बंद रहेगी तथा गुलधर क्षेत्र साथ श्रीराम पिस्टन कंपनी को भी बिजली नहीं मिलेगी।
उन्होंने बताया कि मेंटिनेंस कार्य शाम करीब 5 बजे तक ही पूरा होगा और यदि मेंटिनेंस कार्य इसके बाद भी जारी रहा तो सप्लाई देर से शुरू होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं