विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2016

नासिक में निकला बहुजन क्रांति मूकमोर्चा, बड़ी संख्‍या में लोग हुए शामिल

नासिक में निकला बहुजन क्रांति मूकमोर्चा, बड़ी संख्‍या में लोग हुए शामिल
नासिक: शनिवार को महाराष्ट्र के नासिक में बहुजन क्रांति मूकमोर्चा निकला. रैली में लाखों की तादाद में लोग शामिल हुए जिनकी मांग थी कि एट्रोसिटी एक्ट को और मजबूत बनाया जाए. बहुजनों की इस रैली में नासिक को नीले रंग से रंग दिया.

आयोजकों का दावा है कि तकरीबन डेढ़ से दो लाख प्रदर्शनकारी रैली में शामिल हुए. मोर्चा गोल्फ क्लब से कलेक्टर के दफ्तर तक गया, मांग की कि एट्रोसिटी एक्ट को और मज़बूत बनाया जाए. रैली में शामिल युवराज दानी ने कहा, 'हमारी एक ही मांग है, एट्रोसिटी कानून को और सख्त बनाया जाए.' जबकि भाऊसाहेब गागुर्दे का कहना था, 'आदिवासियों को जो ज़मीन देने का वायदा किया गया था वो पूरा हो, साथ ही एट्रोसिटी कानून में कोई छेड़छाड़ ना हो.'

हरिभाऊ गायकवाड़ ने भी कहा कि दूसरे समाज जो एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन की मांग कर रहे हैं वो सही नहीं है. कोपर्डी में एक मराठा लड़की की बलात्कार के बाद हत्या को लेकर पूरे राज्य में मराठा समाज लाखों की तादाद में मूक मोर्चा निकाल रहा है. कोपर्डी के आरोपियों को फांसी की सज़ा के अलावा मराठाओं की मांग एट्रोसिटी कानून में संशोधन भी है जिसके खिलाफ बहुजन भी उठ खड़े हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासिक, बहुजन क्रांति मूकमोर्चा, मराठा क्रांति मूक मोर्चा, एट्रोसिटी एक्ट, Nashik, Bahujan Kranti Morcha, Maratha Kranti Mook Morcha, Atrocities Act
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com