विज्ञापन
This Article is From May 06, 2017

बिना वीजा अजमेर पहुंची पाक महिला का जब्त किया गया पासपोर्ट, लिया गया हिरासत में

बिना वीजा के अजमेर पहुंची एक पाक महिला को आज अजमेर पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

बिना वीजा अजमेर पहुंची पाक महिला का जब्त किया गया पासपोर्ट, लिया गया हिरासत में
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर: बिना वीजा के अजमेर पहुंची एक पाक महिला को आज अजमेर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि 50 साल की पाक महिला जुबेरा आलिया दस दिन के वीजा पर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर आई थी. पाक महिला के पास मात्र बुलदंशहर का वीजा था, लेकिन वे अपने भारतीय परिजनों के साथ बिना वीजा के सूफी संत ख्वाजा मोहनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह की जियारत के लिए अजमेर पहुंच गई.

उन्होंने बताया कि गुप्तचर पुलिस को सूचना मिलने पर पाक महिला से दस्तावेज मांगे, महिला ने पासपोर्ट तो दिखा दिया लेकिन अजमेर का वीजा दिखाने में असमर्थ रहने पर पुलिस ने पासपोर्ट जब्त कर महिला को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने राजस्थान सरकार के माध्यम से विदेश मंत्रालय को सूचना भेज दी है. मंत्रालय के निर्देश के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com