विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2017

भाजपा ने पटनायक के चुनाव खर्च मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष समीर मोहंती के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला

भाजपा ने पटनायक के चुनाव खर्च मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की
नवीन पटनायक (फाइल फोटो)
भुवनेश्वर: ओडिशा भाजपा ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के खिलाफ चुनाव खर्च मामले में बचाव के लिए बीजद सरकार द्वारा कथित तौर पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में राज्यपाल एससी जमीर से हस्तक्षेप करने की शनिवार को मांग की.

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर मोहंती के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला और पटनायक तथा बीजद के चुनावी खर्च में कथित अनियमितताओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया.

ये भी पढ़ें
उप-राष्ट्रपति चुनाव में गोपालकृष्ण गांधी का समर्थन करेगी बीजद : नवीन पटनायक

VIDEO : पटनायक के सामने झोली फैलाकर खड़े विधायक


मोहंती ने कहा, "हमने राज्यपाल को इस बात से भी अवगत कराया कि किस प्रकार सरकारी वकीलों ने हिन्जिली से बीजद विधायक नवीन पटनायक के लिए पैरवी की. यह मामला पटनायक के खिलाफ विधायक के रूप में है और उन्हें निजी वकीलों के जरिए खुद का बचाव करना चाहिए था. लेकिन राज्य के महाधिवक्ता और अन्य सरकारी वकील उच्च न्यायालय में पटनायक का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: