विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2016

मध्यप्रदेश : विदिशा में कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील

मध्यप्रदेश : विदिशा में कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील
विदिशा में बजरंग दल नेता की हत्या के बाद तनाव बढ़ने पर कर्फ्यू लगा दिया गया है.
विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बजरंग दल नेता दीपक कुशवाहा की हत्या के बाद रविवार को भड़की हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू में मंगलवार को तीन घंटे की ढील दी गई है. कर्फ्यू में मिली ढील के चलते लोग जरूरत के सामान की खरीदारी में लगे हैं. वहीं सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

ज्ञात हो कि शनिवार की दोपहर को बक्सरिया क्षेत्र में बजरंग दल नेता दीपक कुशवाहा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद भड़की हिंसा में कई मकान, दुकान व वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने रविवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया था, जो सेामवार को पूरे दिन जारी रहा.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव सिंह ने आईएएनएस को बताया, "हालात में सुधार आने पर मंगलवार सुबह नौ बजे से 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है, ताकि लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें. दोपहर बाद हालात की एक बार फिर समीक्षा होगी और उसके बाद आगे क्या किया जाए इसका फैसला होगा."

कर्फ्यू में मिली ढील के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र की दुकानें खुली हुई हैं और लोग जरूरत का ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदने में लगे हैं. वहीं सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, जो गश्त लगा रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्यप्रदेश, विदिशा, कर्फ्यू, बजरंग दल नेता, दीपक कुशवाहा की हत्या, Madhya Pradesh, Vidisha, Curfew, Bajrang Dal Leader, Murder, Deepak Kushwaha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com