विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2016

मेरठ : पॉलीटेक्निक छात्र की गोली लगने से संदिग्ध हालातों में मौत

मेरठ : पॉलीटेक्निक छात्र की गोली लगने से संदिग्ध हालातों में मौत
मेरठ: मेरठ जिले के गंगा सागर इलाके में एक पॉलीटेक्निक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजकर घटना की जांच शुरु कर दी है। जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मृतक छात्र का नाम अभिषेक सिवाच है। भावनपुर के छिलौरा गांव का निवासी अभिषेक मुरादाबाद स्थित एक कॉलेज से पॉलीटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार रात को अभिषेक अपने दोस्त तरुण और प्रिंस के पास आया था।

प्रवक्ता के अनुसारइन दोनों दोस्तों ने पुलिस को बताया कि रात को अभिषेक का अपने बड़े भाई राहुल से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान अभिषेक ने खुदकुशी करने की बात कही थी। इस घटना के थोड़ी देर बाद अभिषेक ने कार के  अंदर शीशे बंद करके तंमचे से अपनी कनपटी में गोली मार ली। कार का पिछला शीशा तोड़ कर अभिषेक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या की लग रही है लेकिन हत्या की दिशा में भी जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेरठ, पॉलीटेक्निक संस्थान, छात्र की गोली लगने से हत्या, Meerut, Polytechnic Student, Student Killed