
जितेंद्र अव्हाड.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस ने युवती को परेशान करने वाले युवक को गिरफ्तार किया
विधायक आव्हाड और युवक को पीटने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं
छात्रा को डरा-धमकाकर प्रेम संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था युवक
पुलिस के मुताबिक यह पिटाई कथित एकतरफा प्रेम का सिला है. आरोप है कि प्रतीक पाटिल अपनी बहन को कलेक्टर, भाई को पुलिस वाला बताकर 17 साल की कॉलेज छात्रा पर रौब गांठ रहा था. वह उस पर जबरन प्रेम संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था. पीड़ित के मुताबिक " वह मुझे मारता था. उसने कहा कि वह मेरे पिताजी को झूठे मामले में फंसा देगा. उनके ऑटो को जला देगा. उसने मुझे इतना परेशान किया कि मैं बीमार रहने लगी थी. हम लोग पुलिस के पास भी गए लेकिन कुछ नहीं हुआ. फिर हम जितेन्द्र आव्हाड के दफ्तर पहुंचे."
पीड़ित का कहना है कि उसकी शिकायत पर आव्हाड ने आरोपी को अपने दफ्तर बुलाया था, लेकिन तस्वीरों में दिख रहा है जितेन्द्र आव्हाड का दफ्तर कोर्ट बन गया. आरोप है कि उनके करीबी भी सजा देने से नहीं चूके. सब कुछ विधायक के सामने हुआ, लेकिन आव्हाड इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है " मैंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे उसे बुलाकर समझा दें. फिर मैं दफ्तर से बाहर चला गया. लेकिन लड़का 40-50 दोस्तों के साथ पहुंचा और उसने मेरे कार्यकर्ताओं की पिटाई की. अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मीडिया मुझे फांसी पर चढ़ा दे."
ठाणे शहर की नौपाड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506 के अलावा पोस्टो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अदालत ने उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. लेकिन क्या दफ्तर को कार्यकर्ताओं के अदालत में बदलने वाले विधायक के खिलाफ भी पुलिस कम से कम जांच करेगी? फिलहाल इस सवाल का जवाब देने में ठाणे पुलिस आनाकानी कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ठाणे, एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड, युवक की पिटाई, पूर्व मंत्री के दफ्तर में पिटाई, एकतरफा प्यार, महाराष्ट्, महाराष्ट् पुलिस, Thane, NCP MLA Jitendra Aawhad, Beating Youth, Ex Minister, One Sided Love, Maharashtra, Maharashtra Police