विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2016

कोझिकोड में देसी बम फटने से पांच लोग घायल

कोझिकोड में देसी बम फटने से पांच लोग घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोझिकोड: कोझिकोड जिले में एक देसी बम फटने से पांच लोग घायल हो गए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। नदापुरम के पुलिस उपनिरीक्षक राजेश ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे उस समय हुई जब पांच लोग एक खाली स्थान पर बम बना रहे थे। उसी समय विस्फोट हुआ और पांचों लोग घायल हो गए जिन्हें कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजेश ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ कानून की धारा तीन और पांच के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

यह घटना ऐसे समय हुई है जब 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और राहुल गांधी सहित शीर्ष नेताओं का अगले महीने के पहले हफ्ते में केरल आने का कार्यक्रम है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोझिकोड, देसी बम धमाका, केरल विधानसभा चुनाव 2016, Kozhikode, Kerala Assembly Polls 2016