विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2016

केरल : पूर्व राजयनिक श्रीनिवासन पर छात्रों ने किया कथित तौर पर हमला

केरल : पूर्व राजयनिक श्रीनिवासन पर छात्रों ने किया कथित तौर पर हमला
श्रीनिवासन पर वैश्विक शिक्षा सम्मेलन के दौरान हमला हुआ
तिरूवनंतपुरम: पूर्व राजनयिक और केरल राज्य उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी प्रमुख टी पी श्रीनिवासन पर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हमला किया। बताया जा रहा है कि छात्र, उच्च शिक्षा के वाणिज्यिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यह घटना कोवलम के लीला कन्वेंसन सेंटर के पास वैश्विक शिक्षा सम्मेलन के दौरान हुई है।

स्टुडेंट्स फेडेरेशन आफ इंडिया के कार्यकर्ता आयोजन स्थल पर इकट्ठा हो गए थे और इस आयोजन का विरोध कर रहे थे। छात्रों का आरोप है कि इस कार्यक्रम का आयोजन उच्च शिक्षा क्षेत्र का वाणिज्यिकरण करने और विदेशी विश्वविद्यालयों को प्रवेश की अनुमति देने के मकसद से किया गया है। इस समारोह के आयोजन को लेकर शुक्रवार सुबह से ही तनावपूर्ण माहौल था।

एनडीटीवी से बातचीत में श्रीनिवासन ने कहा 'गृहमंत्री ने मुझे फोन करके कहा है कि वह इसके खिलाफ कार्यवाही करेंगे लेकिन पता नहीं क्या हो रहा है। उस आदमी की पहचान हो गई है। वह एसएफआई का संयुक्त सचिव है। इन लोगों ने कहा था कि वह यह कॉन्फ्रेंस नहीं होने देंगे और इन लोगों ने यही करने की पूरी कोशिश भी की।'
 
 
घटना का वीडियो फुटेज
खबरों के मुताबिक जब संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि श्रीनिवासन कुछ प्रतिनिधियों की आगवानी करने बाहर आए उसी वक्त यह हमला किया गया था। इस घटना से जुड़े वीडियो फुटेज में कथित तौर पर प्रदर्शनकारी छात्रों को श्रीनिवासन को धक्का देते और उनमें से एक को चांटा मारते हुए भी दिखाया गया है। इस घटना में श्रीनिवासन सड़क पर गिर गए और एक व्यक्ति को उनकी मदद करते देखा गया है। इस स्थान पर काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और बताया जा रहा है कि छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं माकपा के जिला सचिव के सुरेन्द्रन ने आरोप लगाया है कि सरकार, छात्रों के खिलाफ पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि जब उनसे एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीनिवासन पर हमला करने के बारे में पूछा गया तब सुरेन्द्रन ने छात्रों की ओर से माफी मांगी।

(इन्पुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीपी श्रीनिवासन, एसएफआई, पूर्व राजनयिक, माकपा, शिक्षा का वाणिज्यिकरण, TP Sreenivasan, SFI Activists, FORMER DIPLOMAT, CPM Students
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com