केरल पुलिस ने नवजात शिशु को दूध पिलाने से रोकने वाले पिता को भी गिरफ्तार किया है
कोझिकोड:
केरल की पुलिस ने एक नवजात शिशु के पिता को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार सुबह एक मुस्लिम धार्मिक उपदेशक को मां के दूध के बारे में गलत सलाह देने के कारण हिरासत में ले लिया. उपदेशक पर आरोप है कि उसने पांचवें अजान तक शिशु को मां का दूध नहीं पिलाने की सलाह दी थी.
यह गिरफ्तारी कई बार चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के लोगों के कहने पर भी मां द्वारा बुधवार दोपहर 1.30 बजे पैदा हुए अपने दूसरे बच्चे को धार्मिक कारणों से दूध पिलाने से इनकार करने के बाद हुई. पुलिस ने शुक्रवार को नवजात शिशु के पिता अबुबकर को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने सच बता दिया, जिसके बाद शनिवार सुबह पुलिस ने हैदरोस थांगल को भी हिरासत में ले लिया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने शिशु को उसके अधिकार से वंचित रखने के कारण माता-पिता के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह गिरफ्तारी कई बार चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के लोगों के कहने पर भी मां द्वारा बुधवार दोपहर 1.30 बजे पैदा हुए अपने दूसरे बच्चे को धार्मिक कारणों से दूध पिलाने से इनकार करने के बाद हुई. पुलिस ने शुक्रवार को नवजात शिशु के पिता अबुबकर को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने सच बता दिया, जिसके बाद शनिवार सुबह पुलिस ने हैदरोस थांगल को भी हिरासत में ले लिया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने शिशु को उसके अधिकार से वंचित रखने के कारण माता-पिता के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केरल, कोझीकोड, नवजात को दूध, अजान, मां का दूध, Kerala Man, Kozhikode, Kerala Man Baby No Feed, Refuse To Feed Baby, Kozhikode Hospital, Azaan