प्रतीकात्मक फोटो
मथुरा:
उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के औरंगाबाद गांव में एक 17-वर्षीय लड़की को रेप की कोशिश का विरोध करने पर ज़िन्दा जला डालने की ख़बर है। वारदात को कथित रूप से उस शख्स ने अंजाम दिया, जो काफी अरसे से लड़की को परेशान करता आ रहा था।
11वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की के चाचा द्वारा सदर बाज़ार पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई शिकायत के मुताबिक वारदात मंगलवार को हुई, जब आरोपी भोला उस वक्त लड़की के घर में घुस गया, जिस समय उसके माता-पिता घर पर नहीं थे, और बलात्कार करने की कोशिश की।
एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी ने कहा, "इस युवक भोला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है... वह फरार है, और उसे पकड़ने की कोशिशें जारी हैं..."
लड़की के चाचा का आरोप है कि भोला इस लड़की को पहले से परेशान करता आ रहा था, और भद्दी टिप्पणियां भी करता था। चाचा ने कहा, "वह (भोला) उस समय घर में आया, जब मेरा भाई बकरियां चराने के लिए गया हुआ था, और उसकी पत्नी जलाने के लिए लकड़ियां लेने गई थी... उस वक्त भोला ने मेरी भतीजी पर यौन हमला किया, और जब उसने विरोध किया, तो भोला ने मेरी भतीजी पर केरोसिन (मिट्टी का तेल) डालकर आग लगा दी..."
11वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की के चाचा द्वारा सदर बाज़ार पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई शिकायत के मुताबिक वारदात मंगलवार को हुई, जब आरोपी भोला उस वक्त लड़की के घर में घुस गया, जिस समय उसके माता-पिता घर पर नहीं थे, और बलात्कार करने की कोशिश की।
एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी ने कहा, "इस युवक भोला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है... वह फरार है, और उसे पकड़ने की कोशिशें जारी हैं..."
लड़की के चाचा का आरोप है कि भोला इस लड़की को पहले से परेशान करता आ रहा था, और भद्दी टिप्पणियां भी करता था। चाचा ने कहा, "वह (भोला) उस समय घर में आया, जब मेरा भाई बकरियां चराने के लिए गया हुआ था, और उसकी पत्नी जलाने के लिए लकड़ियां लेने गई थी... उस वक्त भोला ने मेरी भतीजी पर यौन हमला किया, और जब उसने विरोध किया, तो भोला ने मेरी भतीजी पर केरोसिन (मिट्टी का तेल) डालकर आग लगा दी..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रेप की कोशिश, जलाकर मार डाला, उत्तर प्रदेश, मथुरा जिला, लड़की को ज़िन्दा जलाया, Rape Attempt, Girl Burnt Alive, Sexual Harassment