विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

पंजाब : दिल का दौरा पड़ने से फिरोजपुर के SSP की मौत

पंजाब : दिल का दौरा पड़ने से फिरोजपुर के SSP की मौत
फिरोजपुर: पंजाब में फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनमिंदर सिंह की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से उनके सरकारी आवास पर मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि 48 वर्षीय मनमिंदर के परिवार वालों ने शनिवार सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर उनके घरेलू सहायक सतबीर सिंह को यह पता लगाने के लिए फोन किया कि एसएसपी फोन क्यों नहीं उठा रहे हैं। इसके बाद सतबीर ने एसएसपी के कमरे में जाकर देखा तो उन्हें अचेत अवस्था में फर्श पर पड़ा हुआ पाया।

इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन तब तक मनमिंदर दम तोड़ चुके थे। उनके घर में उनकी पत्नी, बेटी और एक बेटा है।

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने एसएसपी की मौत पर शोक प्रकट किया है।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, फिरोजपुर, एसएसपी मनमिंदर सिंह, एसएसपी का निधन, Punjab, Firozepur, SSP Manminder Singh, पंजाब समाचार, Punjab News