विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2016

नागपुर में नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस ने पतंजलि फूड पार्क की आधारशिला रखी

नागपुर में नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस ने पतंजलि फूड पार्क की आधारशिला रखी
नागपुर के मिहान क्षेत्र में पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क की आधारशिला रखी गई
नागपुर: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को नागपुर के मिहान क्षेत्र में योग गुरु रामदेव द्वारा प्रवर्तित पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क की आधारशिला रखी.

रामदेव ने कहा कि यह पार्क 230 एकड़ में फैला होगा. इसमें पतंजलि की उत्पादन इकाइयां लगायी जाएंगी और इससे सीधे 10,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि पतंजलि इस क्षेत्र में विभिन्न कृषि उत्पादों का उत्पादन करने के लिए किसानों को आसान दरों पर ऋण देगा. उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इस पार्क के बनने से इस क्षेत्र के किसानों में समृद्धि आएगी, जो क्षेत्र इस समय किसानों की आत्महत्या को लेकर बदनाम है.

इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि पतंजलि समूह को सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इस क्षेत्र में बेहतर संपर्क को देखते हुए पतंजलि के उत्पादों को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार प्राप्त होगा और इसमें वर्धा के पास बनने वाले शुष्क बंदरगाह से उन्हें मदद मिलेगी.

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि जब इस क्षेत्र में फूड पार्क के लिए निविदा मंगाई गई थी, तो पतंजलि एकमात्र आवेदनकर्ता था और उसने सफलतापूर्वक इस निविदा को पाया. उन्होंने कहा कि पतंजलि को अन्य राज्यों ने नि:शुल्क भूमि देने की पेशकश की, लेकिन पतंजलि ने नागपुर को वरीयता दी. उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य पार्क होगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पतंजलि फूड पार्क, नागपुर, रामदेव, नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र, Patanjali Food Park, Nagpur, Ramdev, Nitin Gadkari, Devendra Fadnavis, Maharashtra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com