नई दिल्ली:
हंदवाड़ा में एक लड़की से कथित छेड़खानी से उपजे विवाद के बाद मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह पहली बार श्रीनगर पहुंचे। उन्होंने नॉर्दन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा और चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ के साथ वहां सुरक्षा हालात का जायजा लिया।
सेना प्रमुख को हंदवाड़ा में हुई घटना के बाद जो हिंसक प्रदर्शन हुए, उससे वाकिफ कराया गया। बाद में जनरल दलबीर सिंह कुपवाड़ा भी गए, जहां उन्हें जिले के जमीनी हालात और लाइन ऑफ कंट्रोल की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।
सेना प्रमुख सुरक्षा तैयारियों को लेकर संतुष्ट दिखे और कहा कि पुलिस और नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करें। गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों पर मंगलवार को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।
सेना प्रमुख को हंदवाड़ा में हुई घटना के बाद जो हिंसक प्रदर्शन हुए, उससे वाकिफ कराया गया। बाद में जनरल दलबीर सिंह कुपवाड़ा भी गए, जहां उन्हें जिले के जमीनी हालात और लाइन ऑफ कंट्रोल की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।
सेना प्रमुख सुरक्षा तैयारियों को लेकर संतुष्ट दिखे और कहा कि पुलिस और नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करें। गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों पर मंगलवार को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं