विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा रोकी गई

भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा रोकी गई
फाइल फोटो
श्रीनगर: लगभग 800 श्रद्धालुओं ने 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में बुधवार को पूजा अर्चना की। वहीं भारी बारिश से इस गुफा मंदिर तक जाने वाले दोनों मार्ग फिसलन भरे हो गए हैं, जिसके चलते अधिकारियों को यात्रा रोकने को मजबूर होना पड़ा है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सालाना यात्रा के 26वें दिन 791 यात्रियों ने पवित्र गुफा में पूजा अर्चना की, जिससे यात्रा के शुरू होने के बाद से इस गुफा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 2,08,633 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में तड़के से कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है, जिससे अधिकारियों को बुधवार सुबह यात्रा रोकनी पड़ी। एक रास्ता गंदेरबल जिले में 12 किलोमीटर लंबा बलताल मार्ग है जबकि दूसरा अनंतनाग जिले में पारंपरिक 42 किलोमीटर लंबा पहलगाम मार्ग है।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह बलताल आधार शिविर से एक नए जत्थे को गुफा मंदिर के लिए रवाना किया गया, लेकिन सुबह करीब साढ़े नौ बजे संगम में रोक दिया गया, क्योंकि बारिश से रास्ता फिसलन वाला हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि मौसम की हर घंटे निगरानी की जा रही है। जैसे ही मौसम में सुधार होगा यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गुरुग्राम : हिरासत में लेने पर स्टंट करने वाले ने एसीपी को ही स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश की
भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा रोकी गई
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की यात्रा के दौरान आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की मौत
Next Article
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की यात्रा के दौरान आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com