विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

हाइवे पर हुई दुर्घटना में स्मृति ईरानी को मृतक के परिवार ने घेरा, मंत्रालय ने दी सफाई

हाइवे पर हुई दुर्घटना में स्मृति ईरानी को मृतक के परिवार ने घेरा, मंत्रालय ने दी सफाई
मथुरा: दो दिन पहले मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई जिस दुर्घटना के बारे में ट्वीट किया था अब उस मामले में ट्विस्ट आ गया है। हादसे में जिस बाइकचालक की मौत हुई उसके परिवारजनों ने मानव संसाधन विकास मंत्री पर मदद न करने का आरोप लगाया है, वहीं स्मृति ईरानी के मंत्रालय से सफाई आई है कि हादसे वाली स्मृति ने खुद एसएसपी को फोन करके एंबुलेंस बुलाई थी।

इस दुर्घटना में बाइक सवार डॉक्टर रमेश नागर की मौत हो गई और अब उनके परिवार ने एफआईआर दर्ज करवाई है जिसमें लिखा गया है कि एक्सप्रेसवे पर एचआरडी मंत्री के काफिले की गाड़ी से भिड़ने पर नागर की मौत हुई है। आगरा के रहने वाले नागर की बेटी संदिली ने आरोप लगाया है कि मेडिकल मदद न मिलने की वजह से उनके पिता की सड़क पर ही मौत हो गई। संदिली अपने पिता और परिवार के एक और सदस्य के साथ शादी में जा रही थी। संदिली ने यह भी कहा कि उन्होंने मदद के लिए मंत्री से गुहार लगाई थी लेकिन स्मृति ईरानी उन्हें अनदेखा कर दूसरी गाड़ी में बैठकर निकल गईं।

वहीं इस आरोप के बाद स्मृति ईरानी के मंत्रालय से सफाई आई की हादसे वाली गाड़ी उनके काफिले का हिस्सा नहीं थी। साथ ही यह भी कहा गया है कि चोट लगने के बावजूद ईरानी कार से उतरी और उन्होंने खुद एसएसपी को फोन करके एंबुलेंस भेजने को कहा।

'मदद से इंकार किया'
संदिली ने आरोप लगाया कि 'एचआरडी मंत्री की गाड़ी ने हमारी बाइक को टक्कर मारी जो बहुत ही धीमी गति से चल रही थी। हमारी बाइक गिर गई। मैंने मदद मांगी तो उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि आपको बाद में मदद मिल सकती है। अगर वह चाहती तो हमारी मदद कर सकती थीं। अगर वह हमारी मदद करती तो मेरे पिता हमारे साथ होते।'

बता दें कि ईरानी, 5 मार्च को बीजेपी युवा शाखा के मथुरा में अधिवेशन से दिल्ली लौट रही थीं जब यमुना एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी और कई वाहन आपस में भिड़ गए थे। ईरानी ने ट्वीट करके बताया कि एक सड़क दुर्घटना की वजह से सड़क पर लंबा जाम था और गाड़ियां आपस में टकरा गई।
 
 
 
ट्वीट में स्मृति ने अपने सुरक्षित होने की सूचना दी, साथ ही यह भी बताया था कि उन्होंने सुनिश्चित किया है की घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाए। उन्होंने इस काम में मदद करने वाले दूसरों लोगों को धन्यवाद भी दिया।

जिस पुलिस अधिकारी को स्‍मृति ने फोन किया था उसने भी उनके बयान की पुष्टि की है। बाइक को होंडा सिटी ने टक्कर मारी, दो अन्‍य कारें भी उससे टकराईं। उसके बाद स्‍मृति ईरानी की पायलट कार आई। दुर्घटना के 7-8 मिनट बाद मंत्री वहां पहुंचीं। वो बाहर निकलीं और रात करीब 9:20 बजे हमारे कंट्रोल रूम को मदद के लिए फोन किया। राकेश सिंह ने एनडीटीवी को बताया कि उस वक्‍त हल्‍की बारिश हो रही थी जब मंत्री यह देखने अपनी कार से उतरीं कि आखिर हुआ क्‍या। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और हाईवे बचाव मेडिकल वैन के पहुंचने के बाद स्‍मृति ईरानी वहां से चली गईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गुरुग्राम : हिरासत में लेने पर स्टंट करने वाले ने एसीपी को ही स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश की
हाइवे पर हुई दुर्घटना में स्मृति ईरानी को मृतक के परिवार ने घेरा, मंत्रालय ने दी सफाई
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की यात्रा के दौरान आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की मौत
Next Article
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की यात्रा के दौरान आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com