विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2016

नौसिखिया पार्टी है 'आप', देश की सुरक्षा की परवाह नहीं करती : सुखबीर सिंह बादल

नौसिखिया पार्टी है 'आप', देश की सुरक्षा की परवाह नहीं करती : सुखबीर सिंह बादल
सुखबीर सिंह बादल की फाइल तस्वीर
अमृतसर: पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर हमला बोलते हुए कहा कि वह एक 'नौसिखिया पार्टी' है, जिसे न तो किसी धर्म के रिवाजों की परवाह है और न ही देश की सुरक्षा की चिंता है।

दरबार साहिब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुखबीर ने कहा कि सोशल मीडिया पर संसद की सुरक्षा के ब्योरे से जुड़ा वीडियो टेप जारी करने की 'आप' के सांसद भगवंत मान की हरकत संसद की सुरक्षा को खतरे में डालने जैसी थी।

सुखबीर ने कहा, 'शिरोमणि अकाली दल के किसी सांसद ने ऐसी हरकत की होती तो पार्टी ने सख्त कार्रवाई की होती, लेकिन 'आप' का नेतृत्व उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने की बजाय उनके बचाव में आ गया, जो दिखाता है कि 'आप' के तार अलगाववादी ताकतों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतें दिन-रात पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने में लगी हुई हैं, लेकिन शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंधन की सरकार ऐसा कभी नहीं होने देगी।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके करीब सात लाख नौजवानों का डोप टेस्ट किया जाएगा और इसके नतीजे पंजाब-विरोधी ताकतों के मुंह पर करारा तमाचा होगा, जो पंजाबियों को बदनाम करने पर तुले हैं।

साल 2017 के विधानसभा चुनावों में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी की गठबंधन सरकार को विभिन्न पार्टियों की ओर से मिल रही चुनौतियों पर सुखबीर ने कहा कि राज्य सरकार विपक्ष की चुनौतियों का सामना पूरे तथ्य से करेगी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, सुखबीर सिंह बादल, अकाली दल, आम आदमी पार्टी, भगवंत मान, Punjab Assembly Polls 2017, Sukhbir Singh Badal, Akali Dal, Aam Aadmi Party, Bhagwant Mann, पंजाब, Punjab